पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं करेगी महाराष्ट्र सरकार : देवेंद्र फडणवीस

पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं करेगी महाराष्ट्र सरकार : देवेंद्र फडणवीस

नागपुर। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि सरकार पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं करेगी क्योंकि इससे राजकोष पर 1.10 लाख करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा और राज्य दिवालिया हो जाएगा। राज्य विधानसभा में एक सवाल पर फडणवीस ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना 2005 में बंद कर दी गयी थी। उन्होंने राज्य के हित में पुरानी पेंशन योजना बंद करने का फैसला लेने के लिए तत्कालीन कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सरकार की प्रशंसा भी की।

ये भी पढ़ें- रास में बीजद सदस्य ने की ओटीटी प्लेटाफॉर्म पर तंबाकू उत्पादों के विज्ञापनों पर रोक की मांग

इस योजना के तहत कर्मचारी को पेंशन के रूप में अंतिम वेतन की 50 प्रतिशत धन राशि दी जाती थी। महाराष्ट्र के वित्त मंत्री फडणवीस ने कहा, सरकार पुरानी योजना के अनुसार पेंशन नहीं देगी। अगर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाती है तो इससे 1,10,000 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा और इससे राज्य दिवालिया हो जाएगा। पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं होगी। 

ये भी पढ़ें- भारत में चीन घुस गया, हम भी कर्नाटक में घुसेंगे : महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद के बीच संजय राउत