बरेली: आपसी झगड़े में गई युवक की आंख, एक्शन लेने से कतरा रही महिला दारोगा, पीड़ित पहुंचा SSP के द्वार 

बरेली: आपसी झगड़े में गई युवक की आंख, एक्शन लेने से कतरा रही महिला दारोगा, पीड़ित पहुंचा SSP के द्वार 

बरेली, अमृत विचार। मामूली रंजिश में एक युवक को घर पर बुलाकर आरोपी ने ट्यूबलाइट से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान उसकी एक आंख की रोशनी चली गई। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाना किला में मुकदमा दर्ज कराया। लेकिन, आज तक कोई एक्शन नहीं लिया गया। आरोप है कि महिला दारोगा से जब पीड़ित का भाई मिला तो उसे धमकी देकर भगा दिया गया।

ये भी पढ़ें- बरेली : दिसंबर का अंतिम पड़ाव करा रहा ठंड का अहसास, सर्द हवाओं ने बढ़ाई मुश्किलें

क्या है मामला ?
थाना किला क्षेत्र के कुंवरपुर में रहने वाले नदीम गाजी के भाई वसीम ने बताया कि बीते  6 नवंबर को उसके भाई नदीम से जखीरा में रहने वाले लकी नाम के युवक से विवाद हो गया था। आरोप है उसी रात को नदीम के पास लकी का फोन आया। जब वह लकी के घर बात करने गया तो आरोपियों ने उसे घेर लिया इस दौरान लकी ने पीछे से आकर ट्यूबलाइट से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद घर भेज दिया गया। 

पीड़ित पक्ष ने थाना किला में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इस दौरान चोट लगने से नदीम की एक आंख की रोशनी चली गई। परिजन इलाज के लिए उसे लेकर दिल्ली भी गए। लेकिन, डॉक्टरों ने जवाब दे दिया। आरोप है कि एक महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। इस मामले में पीड़ित का भाई वसीम विवेचना कर रही महिला दारोगा के पास गया तो महिला दारोगा के बिगड़े बोल सुनकर, वह एसएसपी के पास अपने भाई को लेकर पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई।

ये भी पढ़ें- बरेली : उबलती चाय के भगोने में गिरा मासूम, गंभीर रूप से झुलसा