बोर्ड परीक्षा केंद्र की आपत्तियों का दो दिन में करें निस्तारण :DM
.jpg)
अमृत विचार, बहराइच। बोर्ड परीक्षा के मामले में जनपद स्तरीय समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में निर्धारित परीक्षा केंद्रों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी नें परीक्षा केंद्र निर्धारण के मामले में आई हुई सभी आपत्तियों का निस्तारण 2 दिन में करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए जिले में 99 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र के निर्धारण सूची प्रकाशन के साथ ही आपत्तियां मांगी गई थी। डीएम ने समीक्षा करते हुए कहा कि परीक्षा केन्द्र एवं छात्र आवंटन की सूची जारी की गयी थी। कुछ आपत्तियां मिली है सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि प्राप्त आपत्तियों का दो दिन में सत्यापन कर आख्या उपलब्ध करायें जिससे पुनः बैठक कर परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण को अन्तिम रूप प्रदान किया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, जिला विद्यालय निरीक्षक उदयराज, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, नानपारा अजीत परेस, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, महसी रामदास, पयागपुर दिनेश कुमार, मिहींपुरवा (मोतीपुर) ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीस सिसौदिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -अयोध्या: कमरे में रस्सी के फंदे से लटका मिला युवक, Suicide Note से हुआ ये खुलासा