BKS की किसान गर्जना रैली: मध्य दिल्ली के कुछ हिस्सों में यातायात प्रभावित रहने की आशंका 

BKS की किसान गर्जना रैली: मध्य दिल्ली के कुछ हिस्सों में यातायात प्रभावित रहने की आशंका 

नई दिल्ली। यहां रामलीला मैदान में सोमवार को किसान गर्जना रैली के कारण मध्य दिल्ली के कुछ हिस्सों में यातायात प्रभावित होने की आशंका है। यह जानकारी पुलिस ने दी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध भारतीय किसान संघ (बीकेएस) द्वारा किसानों की स्थिति में सुधार के लिए विभिन्न राहत उपायों के वास्ते पूर्वाह्न 11 बजे से शाम छह बजे तक रैली का आयोजन किया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस के परामर्श के अनुसार, 700 से 800 बसों और 3,500 से 4,000 निजी वाहनों में लगभग 50,000 से 55,000 लोगों के मैदान में आने की संभावना है। परामर्श में कहा गया है कि महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मीरदर्द चौक, मिंटो रोड, अजमेरी गेट, चमन लाल मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, कमला मार्केट गोलचक्कर से हमदर्द चौक, भवभूति मार्ग और पहाड़गंज चौक में मार्ग परिवर्तन होगा। 

परामर्श के अनुसार, रणजीत सिंह फ्लाईओवर पर बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक, मिंटो रोड से कमला मार्केट गोलचक्कर, विवेकानंद मार्ग, जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक) तक यातायात प्रतिबंधित या मार्ग परिवर्तन किया जा सकता है। साथ ही परामर्श में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और अंतरराज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी) जाने वाले यात्रियों को मार्ग में संभावित देरी को देखते हुए समय से पहले निकलने के लिए कहा गया है। 

ये भी पढ़ें : RSS का संगठन BKS किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल्ली में निकालेगा 'किसान गर्जना' मार्च