बरेली: साइबर लॉ समेत चार डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की 22 को काउंसिलिंग
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में इस सत्र से प्रारंभ हो रहे विधि के चार पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 22 दिसंबर को विधि विभाग में काउंसिलिंग होगी। इन डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की 88 सीटों के लिए 100 आवेदन आए हैं। विधि विभागाध्यक्ष डॉ. अमित सिंह ने रविवार को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: 87 दिन में भी चार सदस्यीय अधिकारियों की टीम नहीं कर सकी जांच
विश्वविद्यालय में संचालित पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ, मीडिया लॉ, ह्यूमन राइट्स एंड ड्यूटीज और लीगल एंड पैरालीगल एडवोकेसी की 20-20 सीटें हैं। सभी में दो-दो सीटें ईडब्ल्यूएस कोटे की हैं। सबसे ज्यादा 60 आवेदन साइबर लॉ में आए थे। इसके बाद ह्यूमन राइट्स में 23 आवेदन आए थे। अन्य में सीटों से कम ही आवेदन आए थे। साइबर लॉ में प्रवेश की लिए काउंसिलिंग सुबह 9 बजे से होगी। इसके बाद मीडिया लॉ के 11 बजे से, ह्यूमन राइट्स के 12 बजे और लीगल एडवोकेसी के छात्रों की दोपहर 1 बजे काउंसिलिंग होगी। डा. अमित सिंह ने बताया कि छात्र काउंसिलिंग संबंधी दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: भाजपाइयों में आक्रोश, पाक के विदेश मंत्री का पुतला फूंका