बरेली: 87 दिन में भी चार सदस्यीय अधिकारियों की टीम नहीं कर सकी जांच
बरेली, अमृत विचार। मिनी बाईपास स्थित ई-बस में हुए धमाके में एक कर्मचारी की मौत हो गई थी। जबकि दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम को जांच के लिए गठित किया था। मगर 87 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक चार सदस्यीय अधिकारियों की टीम जांच को पूरा नहीं कर सकी है।
ये भी पढ़ें- बरेली: भाजपाइयों में आक्रोश, पाक के विदेश मंत्री का पुतला फूंका
शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा हैं। जिसके तहत शहर में 15 बसें चल रही हैं। 22 सितंबर को मिनी बाईपास पर बने चार्जिंग प्वाइंट स्टेशन पर बस नंबर यूपी 25 ई टी 6320 चार्ज हो रही थी। इलेक्ट्रिक बस की सर्विस के समय एसी का कंप्रेशर फटने से मैकेनिक विजय कुमार की मौत हो गई। सर्विस इंजीनियर बबलू व टेक्नीशियन नरेंद्र घायल हो गए। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे थे।
जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने मामले की जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में एडी बॉयलर, एआरएम, सीएफओ को जांच करने के निर्देश दिए थे। मगर घटना के बाद 87 दिन बाद भी यह पता नहीं लगा सका है कि ई-बस में हादसा कैसे हुआ। मामले की जांच कर रहे एआरएम राजेश कुमार ने बताया कि घायल कर्मचारियों के बयान दर्ज हो चुके हैं। बाकी अन्य मामलों में भी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- बरेली: टेली मानस का करेंगे विस्तार, मरीजों को मिलेंगी सुविधाएं