देश कब तक TB मुक्त हो जाएगा ? मोदी सरकार ने संसद में बताया है
नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को कहा कि टीबी ( Tuberculosis) से देश को मुक्ति दिलाने के लिए 2030 का लक्ष्य है लेकिन इस दिशा में जो काम चल रहा है उसे देखते हुए वर्ष 2025 तक लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- निर्भया कांड को 10 साल: DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल का LS-RS में महिला सुरक्षा पर चर्चा का अनुरोध
स्वास्थ्य मंत्री मनसुखलाल मंडाविया और राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार ने लोकसभा में पूरक प्रश्नों का जवाब में कहा कि टीबी के इलाज के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और टीबी मुक्त भारत अभियान के जरिए देश से टीवी को खत्म करने के लिए काम चल रहा है।
सदन के सभी सम्माननीय सदस्यों से टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए मेरा आग्रह... pic.twitter.com/JKJC9B3rs8
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) December 16, 2022
उन्होंने कहा कि भारत को दिसंबर 2025 तक टीबी मुक्त करने के लिए तेजी से काम चल रहा है और राष्ट्रपति की उपस्थिति में टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम निश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को टीबी मरीजों के इलाज के लिए भी प्रेरित कर रही है जिसके तहत 12 लाख टीबी मरीजों की पहचान हुई और कई प्रमुख लोगों ने इन मरीजों को गोद लेकर उनको स्वस्थ होने तक सारी सुविधाएं देने का समझौता किया है।
ये भी पढ़ें- डूब रहा है Kerala का खूबसूरत Munroturuttu Island, जिम्मेदार कौन?