परमाणु संयंत्र सभी तरह के खतरों से पूरी तरह सुरक्षित : मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह
नई दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा को आश्वस्त किया कि देश के परमाणु संयंत्र साइबर हमलों सहित सभी खतरों से पूरी तरह सुरक्षित हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय तथा परमाणु ऊर्जा विभाग में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सदन में मौजूदगी में पूरक प्रश्नों के जवाब में राज्यसभा को बताया कि देश के परमाणु संयंत्र साइबर हमलों सहित सभी खतरों से पूरी तरह सुरक्षित हैं।
ये भी पढ़ें- सरकार ने IRCTC में 5 प्रतिशत तक हिस्सेदारी की बिक्री OFS के जरिए शुरू की
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष इन संयंत्रों पर हमले की आशंका की रिपोर्ट आयी थी और इसे ध्यान में रखकर हर तरह की सावधानी बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक देश में इन संयंत्रों पर किसी तरह की रेड़ियोधर्मी दुर्घटना नहीं हुई है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश में थोरियम आधारित परमाणु संयंत्रों की स्थापना का कार्य किया जा रहा है और इस दिशा में काम आगे बढ रहा है।
ये भी पढ़ें- 06 जनवरी को हो सकती है नवनिर्वाचित MCD की पहली बैठक, मेयर पद के लिए भी जल्द होंगे चुनाव