हमीरपुर: भूसा लेने जा रहा ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत, दो घायल

सुमेरपुर थाने के टेढा गांव स्थित गल्ला मंडी के पास हुई घटना

हमीरपुर: भूसा लेने जा रहा ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत, दो घायल

हमीरपुर, अमृत विचार। सुमेरपुर थानाक्षेत्र के टेढ़ा गांव में घर से खेतों में भूसा भरने ट्रैक्टर-ट्राली से जाते सड़क किनारे तालाब में पलट जाने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। 

टेढ़ा निवासी ज्ञानू शुक्ला पुत्र सनद अपना ट्रैक्टर व ट्राली लेकर घर से खेतों में भूसा भरने जा रहा था। उसके साथ भूसा भरने के लिए गांव निवासी अशोक (20) पुत्र रामसजीवन व सीताराम पुत्र कल्लू शर्मा भी जा रहे थे। सुबह करीब 10 बजे जैसे ही वह लोग टेढ़ा गल्ला मंडी के पास पहुंचे। तभी ट्रैक्टर की स्टेरिंग अचानक जाम हो गई और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में जाकर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर के बोनट पर बैठे अशोक की मौके पर मौत हो गई। जबकि ज्ञानू व सीताराम घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और तीनों को निकालकर बाहर किया। अशोक की मौत होने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मृतक अशोक अविवाहित था और गांव में ही मजदूरी करता था।

ये भी पढ़ें -रायबरेली: सड़क पर खड़ी पिकप से टकराई कार, महिला समेत दो घायल 

ताजा समाचार

मर्यादा पुरुषोत्तम का चरित्र गुणगान, हर भाषा में मेरे राम: कानपुर के राजकीय पुस्तकालय में 16 भाषाओं में राम को पढ़ रहे लोग, 100 रैक में 65000 किताबें
CWC की बैठक के बाद बोली कांग्रेस, पाकिस्तान ने रची पहलगाम हमले की साजिश, भाजपा कर रही ध्रुवीकरण और विभाजन
पहलगाम में हमले के बाद कश्मीर घूमने का ख्वाब संजोये लोगों को लगा गहरा धक्का: ट्रेन और फ्लाइट के टिकट किए कैंसिल
कानपुर में उधारी मांगने पर दी जिंदा जलाने की धमकी: बोला- ज्यादा शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा
जौनपुर: थाने में युवक की बर्बरतापूर्ण तरीके से पिटाई, प्रभारी निरीक्षक लाइन हाजिर
Kanpur: रिवाह बाए तनिष्क की शानदार वेडिंग ज्वेलरी, मेकिंग चार्जेस पर खरीदारों को मिल रही विशेष छूट