मेरठ: पड़ोस में हो रहे झगड़े पर हंसने लगा दिव्यांग, पीट-पीटकर कर दी हत्या
26.jpg)
मेरठ, अमृत विचार। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के नीचा सद्दीकनगर में दो भाइयों में पांच करोड़ रुपए की संपत्ति को लेकर विवाद हो गया। जिसमें, बड़े भाई ने छोटे भाई को पहले पीटा फिर गोली मार दी। इस घटना की सजा पड़ोस में रहने वाले मानसिक रूप से दिव्यांग साजिद को मिली। हंसने पर उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी गई।
संपत्ति विवाद में मारी गोली
नीचा सद्दीकनगर में दो भाइयों खालिद और मुतल्लिब में पांच करोड़ की संपत्ति को लेकर विवाद चला आ रहा है। मंगलवार देर रात भी दोनों में विवाद हो गया और गाली-गलौज के बाद खालिद ने छोटे भाई मुतल्लिब को गोली मार दी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना लिसाडी गेट क्षेत्र में हुई एक युवक की हत्या के संबंध में:-#MeerutPolice pic.twitter.com/BT7IO0Nlvz
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) December 14, 2022
विवाद के दौरान हंसने पर कर दी हत्या
खालिद के पड़ोस में रहने वाला साजिद मानसिक रूप से दिव्यांग है। विवाद के दौरान वह भी बाहर खड़ा था। इस दौरान वह हंस पड़ा। यहीं, हंसी उसकी मौत का कारण बनी। वहां, मौजूद इमरान ने हंसने का कारण पूछा और बोला यहां गोलियां चल रही है। तुझे हंसी आ रही है। इस पर इमरान ने साजिद की डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
साजिद की हत्या के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने इमरान के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें : बरेली: बकरा घोटाला!, छुट्टा बकरे को युवकों ने पांच हजार में बेचा, न्याय मांगने SSP ऑफिस पहुंचा पीड़ित, देखें Video