बिहार विधानसभा में राष्ट्रगान के दौरान बैठे रहे कांग्रेस विधायक रहमान, भाजपा ने बोला हमला

बिहार विधानसभा में राष्ट्रगान के दौरान बैठे रहे कांग्रेस विधायक रहमान, भाजपा ने बोला हमला

पटना। बिहार में सोमवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में राष्ट्रगान के दौरान एक कांग्रेस विधायक के बैठे रहने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नाराजगी जताई। अररिया विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले अब्दुल रहमान ने कहा कि वह पैर में दर्द की वजह से खड़े नहीं हुए।

हालांकि, 55 वर्षीय रहमान दिवंगत सदस्य के सम्मान में दो मिनट का मौन रखे जाने के दौरान खड़े नजर आए। बाद में, भाजपा विधायक नीरज सिंह बाबू ने संवाददाताओं से कहा कि यदि रहमान पैर में दर्द की वजह से राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े नहीं हुए, तो बाद में उनका दर्द कैसे गायब हो गया?

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्रियों की बैठक के दौरान सीमा विवाद पर राज्य का रुख स्पष्ट करूंगा: बसवराज बोम्मई

उन्होंने कहा कि रहमान दिवंगत सदस्य के सम्मान में रखे गए मौन के दौरान खड़े थे, जिसमें राष्ट्रगान में लगने वाले समय से अधिक समय लगा, इसलिए ऐसा लगता है कि उन्होंने जानबूझकर राष्ट्रगान का अपमान किया। भाजपा विधायक एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने रहमान की निंदा की और विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी से ‘‘राष्ट्रगान के अपमान’’ का संज्ञान लेने तथा उचित कार्रवाई करने की मांग की।

अन्य भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की। इससे पहले, कार्यवाही शुरू होने से पहले, भाजपा विधायकों ने 1.15 लाख शिक्षकों की "तत्काल भर्ती" की मांग को लेकर नारेबाजी की, जिसके लिए पिछली राजग सरकार द्वारा सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी गई थी। उन्होंने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं।

उन्होंने "राजग शासन के दौरान स्वीकृत कुल 2.34 लाख पदों पर भर्तियों को पूरा करने" की भी मांग की। महागठबंधन सरकार को बाहर से समर्थन दे रही भाकपा (माले)-लिबरेशन ने "राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण द्वारा अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने" का आरोप लागते हुए प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें- हम प्रभावी ढंग से चीन को पीछे खदेड़ेंगे : बसवराज बोम्मई

ताजा समाचार

उन्नाव में युवक की मौत: पत्नी से झगड़कर दूसरी मंजिल से लगा दी छलांग, घर में छाया मातम
अयोध्या: सीएम योगी का दौरा कल, अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण
बदायूं: पूर्व विधायक योगेंद्र सागर सहित दस आरोपी हुए दोषमुक्त
'संसद परिसर में हम पर हमला किया गया', संसद में धक्का-मुक्की मामले पर बोले राहुल-खरगे
Kannauj: सहेली से प्रेम परवान चढ़ा तो लाखों खर्च कर शिवांगी बन गई लड़का, परिजनों की सहमति से रचाई शादी, जानिए पूरा मामला
उन्नाव में युवक की हत्या करके अर्धनग्न हालत में फेंका शव; कुकर्म किये जाने की आशंका, गांव के युवकों पर आरोप