RaeBareli की बेटी शिवांशी शुक्ला ने BHU में लहराया जिले का परचम, राजनेताओं ने दी बधाई

RaeBareli की बेटी शिवांशी शुक्ला ने BHU में लहराया जिले का परचम, राजनेताओं ने दी बधाई

अमृत विचार, रायबरेली। रायबरेली की बेटी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके जिले का नाम रोशन किया है। लालगंज बैसवारा क्षेत्र की रहने वाली बेटी शिवांशी शुक्ला ने कानून की उपाधि प्रथम श्रेणी में प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाया है।

जिले की होनहार छात्रा शिवांशी शुक्ला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण विभाग के जिला सह संयोजक सुशील शुक्ला एवं समाज सेविका मीना शुक्ला की सुपुत्री है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा रेयान इंटरनेशनल स्कूल , एसजेएस पब्लिक स्कूल में हुई है। 

इंटर की परीक्षा के बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बीए ऑनर्स की डिग्री प्राप्त कर वहीं से प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर कानून की डिग्री प्राप्त की है। शिवांशी शुक्ला बताया कि वे न्यायिक क्षेत्र में जाकर राष्ट्र की सेवा करना चाहती हैं ।इसके लिए वे कर्मठता के साथ तैयारी कर रही हैं।

राजनेताओं, पत्रकारों ने दी बधाई 
जिले की बेटी द्वारा बीएचयू में प्रथम श्रेणी कानून की डिग्री हासिल करने पर राजनेताओं , पत्रकारों और क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी है। जिसमें पूर्व न्याय मंत्री गिरीश नारायण पाण्डेय के अलावा श्रवण कुमार शुक्ला, विद्या शुक्ला, राजकुमार शुक्ला, राकेश शुक्ला, पत्रकार रमेश शुक्ला, देवेश शुक्ला, मुकेश शुक्ला, पत्रकार शैलेश शुक्ला, रानू शुक्ला, किरन शुक्ला, रजनी शुक्ला, शोभना शुक्ला, रुचि शुक्ला, पत्रकार अनुज अवस्थी, रेखा अवस्थी, जान्हवी अवस्थी, कृष्णा अवस्थी, अनूप बाजपेई, शांभवी बाजपेई, सौम्या, मलय, अशोक शुक्ला, अनिल शुक्ला, चंद्रिका प्रसाद शुक्ला, संगठा शुक्ला, राकेश शुक्ला, आशुतोष शुक्ला, समृद्धि शुक्ला, तरुण शुक्ला, नीलेश शुक्ला, तुषार शुक्ला, शिखर शुक्ला, स्पर्श शुक्ला, रामजी शुक्ला, आद्या शुक्ला, शैल्वी शुक्ला, कैलाश बाजपेई, अनूप पांडे, अशोक शुक्ला, देवेंद्र अवस्थी, शिव प्रकाश पांडे, चंद्र प्रकाश पांडे, दीप प्रकाश शुक्ला, जेपी सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, शिवम गुप्ता, प्रियम पांडे आदि ने प्रसन्नता जताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें;-रायबरेली : ढाबे पर युवक की बेरहमी से पिटाई , वीडियो वायरल

 

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: आंखों पर काली पट्टी और हाथ-पैर बांधकर सड़क पर लेटा युवक...वजह कर देगी हैरान !
Sultanpur double murder : पिता और भाई की गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारोपी ने खुद को गोली से उड़ाया
Kannauj: बाबा के भेष में आए बदमाशों ने लूटे 85 हजार, मंदिर में दर्शन के दौरान घटना को दिया अंजाम, जानिए पूरा मामला
बदायूं: वीडियो बनाने से मना किया तो प्रधान पति ने प्रधानाध्यापक को पीट दिया...पिता-पुत्र पर रिपोर्ट
Kanpur: विद्यार्थी शाखा में पहुंचे भागवत, बच्चों को बुलाकर की बातचीत 'भारत माता की जय' नारे से गूंजा पार्क
लखीमपुर खीरी: राजापुर मंडी में गेट पास पर रोक लगने से भड़के किसानों का हंगामा