मुरादाबाद : मॉडल पेपर में उलझे शिष्यों के तारणहार बनेंगे गुरुजी
नए पैटर्न पर होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं शिक्षक और छात्र

मुरादाबाद, अमृत विचार। बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए वेबसाइट पर अपलोड किए गए मॉडल पेपर में परीक्षार्थी उलझने लगे हैं। हालांकि समाधान कराने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर है। जो मॉडल पेपर को हल करते समय आने वाली दिक्कतों को दूर करेंगे। इस बार बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव करते हुए पहली बार ओएमआर शीट प्रयोग होगा, इसे लेकर विद्यार्थी असहज हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नवंबर में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) की वेबसाइट पर मॉडल पेपर अपलोड कर दिए। इस बार दो खंडों के प्रश्नपत्र में पहले खंड में 70 अंक के दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे गए हैं, जबकि दूसरे खंड में 20 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न हैं। बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करने के लिए ओएमआर शीट दी जाएगी, जबकि विस्तृत प्रश्नों के उत्तर के लिए अलग कॉपी मिलेगी। फिलहाल परीक्षा केंद्र चयन की प्रक्रिया चल रही है। 14 दिसंबर तक निर्धारित केंद्रों के प्रबंधकों से आपत्ति मांगी गई है।
परीक्षा को लेकर तनाव नहीं लेना चाहिए। ज्यादातर छात्रों को व्याकरण, गद्यांश से उत्तर छांटने व पत्र लेखन में समस्या होती है। विद्यार्थियों को नियमित 30 मिनट अभ्यास करना चाहिए। पाठों के लेखकों का नाम रट लें। मॉडल पेपर से अभ्यास करने से आत्मविश्वास बढ़ेगा। -रति कौशिक, शिक्षिका (अंग्रेजी) महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज
नकारात्मकता से दूर रहें, योजना बनाकर पढ़ाई करें। पढ़ते वक्त अपना ध्यान केंद्रित रखें। महत्वपूर्ण सूत्रों का अभ्यास करें। गणित के प्रश्न हल करने के लिए मूल विचार स्पष्ट होने चाहिए। दिक्कत आए तो शिक्षक से संपर्क करें। -प्रमोद सिद्धू्, शिक्षक (गणित), महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज
पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों के समीकरणों का अध्ययन कर लें। कोशिश करें कि उत्तर समीकरणों में ही दें। जीव विज्ञान में चित्रों पर ध्यान देना होगा। कुछ विद्यार्थी चित्र नहीं बनाते, इससे उनके अंक कट जाते हैं। वर्णनात्मक प्रश्नों का उत्तर खंड वार दें। -अजय तोमर, शिक्षक ( विज्ञान), चित्रगुप्त इंटर कॉलेज
मॉडल पेपर देखा था। उसमें गद्यांश से उत्तर छांटना काफी कठिन लगा। इस पर शिक्षक से समझने का प्रयास किया। प्रार्थना-पत्र लिखने का अभ्यास कर रहा हूं। - नितिन पाल, कक्षा-10
परीक्षा नजदीक है। समझ नहीं आ रहा क्या-क्या पढ़ें। अनसॉल्वड पेपर से प्रश्नपत्र हल करने की कोशिश ही है। जो समझ नहीं आता शिक्षकों से पूछ लेता हूं। -सौरभ, कक्षा-10
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: बाजारों में झूलते तार बन रहे हादसों का कारण