नोएडा में डॉग पॉलिसी हुई लागू, नियमों का पालन न करने पर अब लगेगा जुर्माना

नोएडा में डॉग पॉलिसी हुई लागू, नियमों का पालन न करने पर अब लगेगा जुर्माना

नोएडा। कुत्तों के काटने के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नोएडा प्राधिकरण ने विभिन्न संस्थाओं के सुझावों के आधार पर ‘श्वान नीति’ (डॉग पॉलिसी) में आवश्यक बदलाव करने के बाद उसे लागू कर दिया है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नोएडा प्राधिकरण की 207वीं बोर्ड बैठक में कुछ दिन पहले इस नीति पर मुहर लगी थी। 

इसके बाद प्राधिकरण ने यहां के विभिन्न रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्लूए), अपार्टमेंट के मालिकों के संगठनों एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं से इस नीति के संबंध में सुझाव मांगे थे। नोएडा विकास प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि विभिन्न संस्थाओं के मिले सुझावों के आधार पर कई बदलाव करने के बाद सोमवार से इस नीति को लागू कर दिया गया। 

इस नीति के तहत कुत्तों के आश्रय स्थल, पंजीकरण, नसबंदी एवं टीकाकरण संबंधी नियम तय किए गए हैं और नियमों का पालन नहीं करने पर 500 से 10 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़ें:-मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने हजरत मोहम्मद पर निबंध प्रतियोगिता को रुकवाने के दिए निर्देश