गोंडा में बड़ा हादसा: कर्नलगंज में पलटी डबल डेकर बस, 40 घायल यात्री, आठ की हालत गंभीर
On
11.jpg)
गोंडा। यूपी के गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में डबल डेकर बस के सोमवार को पलट जाने से अफरातफरी मच गई। हादसे में 40 यात्री घायल हो गये जिनमें से आठ की हालत गंभीर बनी हुयी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से गोंडा आ रही वैशाली बस भम्भुआ क्रॉसिंग के पास खराब खड़े ट्रैक्टर से टकरा कर पलट गयी। इस हादसे में बस सवार 40 यात्री घायल हो गये। इनमें आठ की हालत गम्भीर बतायी गयी है। उन्होनें बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: GST की छापेमारी अभियान के खिलाफ RLD ने ट्रेड टैक्स कमिश्नर को दिया ज्ञापन