भारतीय टेस्ट टीम में सेलेक्ट कानपुर के पहले क्रिकेटर गोपाल शर्मा बोले- प्रतिभा ने क्रिकेट में खत्म किया क्षेत्रवाद

कानपुर से क्रिकेटर गोपाल शर्मा भारतीय टेस्ट में हुए शामिल।

भारतीय टेस्ट टीम में सेलेक्ट कानपुर के पहले क्रिकेटर गोपाल शर्मा बोले- प्रतिभा ने क्रिकेट में खत्म किया क्षेत्रवाद

भारतीय टेस्ट टीम में कानपुर के पहले क्रिकेटर गोपाल शर्मा सेलेक्ट हुए है। उन्होंने बताया कि प्रतिभा ने भारतीय क्रिकेट में क्षेत्रवाद खत्म किया है। इसमें छोटी टीमों के अच्छे खेल को वर्ल्ड क्रिकेट के लिए शुभ संकेत बताया है।

कानपुर, [अभिषेक वर्मा]। पहले उत्तर भारतीयों का क्रिकेट टीम का हिस्सा बन पाना आसान नहीं था, लेकिन आज खिलाड़ियों की प्रतिभा ने क्षेत्रवाद को खत्म कर दिया है। अब संभावनाएं बढ़ गयी हैं। यह बात भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में उत्तर प्रदेश से सिलेक्ट होने वाले पहले खिलाड़ी गोपाल शर्मा ने कही। वह अमृत विचार समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में अपनी बातें साझा कर रहें थे। उन्होंने कहा कि छोटी टीमों द्वारा लगातार अच्छा प्रदर्शन करना वर्ल्ड क्रिकेट के लिए शुभ संकेत हैं।

मुझे खेलने का और मौका दिया जाना चाहिए था

भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रहते हुए पांच टेस्टर और 11 वनडे मैच खेलने वाले शहर के गोपाल शर्मा ने कहा कि मेरे हिसाब से मुझे और खेलने का मौका देना चाहिए था, लेकिन सिलेक्शन कमेटी और टीम का कप्तान आपके चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कई स्पिनर थे जिनके बीच खुद को साबित करना भी चुनैती था। आजाद भारत में उत्तर प्रदेश की ओर से टीम में सिलेस्ट होना बड़ी बात थी। दिल मे अब कोई मलाल नहीं है।

क्षेत्रवाद की वजह से दब जाती थी प्रतिभा

गोपाल शर्मा ने कहा कि क्रिकेट में पहले बहुत क्षेत्रवाद था। मुम्बई, दिल्ली, बेंगलुरु समेत बड़े शहरों के खिलाड़ी जल्द चुने जाते थे। जब हम टीम के लिए खेले तब कोई नहीं खेल पाया और यह इतिहास है। अब प्रतिभा का बोलबाला है। आप छोटे से गांव से ही क्यों न हों अगर आपका खेल अच्छा है तो चयन पक्का है। कहा कि जब हम सिलेक्शन कमेटी में आये तब पता चल पाया कि क्यों उत्तर प्रदेश से खिलाड़ियों का सिलेक्शन नहीं होता। एक समय आया कि 5-5 खिलाड़ी उप्र से खेले।

अब कोई भी टीम छोटी नहीं है

गोपाल शर्मा ने कहा की अब कोई भी टीम छोटी नहीं है। अच्छा खेल उन्हें विजयी बना रहा है। बांग्लादेश ने भारतीय टीम से सीरीज जीत ली। यह भले की भारतीय क्रिकेट के लिए निराशा की बात है, लेकिन वर्ल्ड सारी क्रिकेट के लिए शुभ संकेत है। छोटी-छोटी टीमें चैलेंज बढ़ा रही हैं। टीम इंडिया वर्ल्ड की बेहतरीन टीमों में है। अगर आपको मैच जीतना है तो हर समय अच्छा खेल दिखाना होगा।

कानपुर के खिलाड़ियों में गजब की प्रतिभा

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एशोसिएशन (यूपीसीए) क्रिकेट के लिए बहुत आ अच्छा कर रही है। यहां से आने वाले दिनों में और अच्छे खिलाड़ी स्टेट और देश के लिए खेलेंगे। कानपुर के खिलाड़ियों ने वर्ल्ड क्रिकेट में गहरी छाप छोड़ी है। जिनकी प्रतिभा को नकारना मुश्किल है। अगर खिलाड़ी ध्येय बनाकर खेले तो वह जरूर आगे बढ़ेगा।

यह भी जाने

टीम इंडिया के लिए गोपाल शर्मा ने 5 टेस्टर मैचों में हिस्साप लिया। इनमें उन्हों ने 10 विकेट हासिल किए। वहीं 11 वनडे में भी उनके शिकार की संख्याे 10 ही रही। गोपाल के वनडे और टेस्टं मैचों में दो दिलचस्पन संयोग भी है। उन्होंहने पांच टेस्टस और 11 वनडे में एक समान 11-11 रन ही बनाए।

वहीं टेस्टग और वनडे में उन्हों ने एक समान 10-10 विकेट ही हासिल किए। इसके अलावा गोपाल शर्मा ने 104 प्रथम श्रेणी मैचों में 22.41 की औसत से 2309 रन बनाए। इसमें दो शतक और 11 अर्धशतक ही शामिल रहे। वहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके खाते में 353 विकेट दर्ज हुए। उन्हों0ने 44 लिस्टे ए मैच भी खेले। इनमें 157 रन बनाने के अलावा 45 विकेट भी लिए।

ताजा समाचार

Bareilly: तेज धमाके के साथ खेत में फटा देसी  बम, चपेट में आई महिला, जानें क्या है मामला?
Capital Market में कदम रखेगी केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी, IPO के लिए SEBI में दाखिल करेगी DRHP
रायबरेली: एसपी ने चौकी प्रभारियों समेत 68 पुलिस कर्मियों का किया तबादला, महकमे में हड़कंप
लखीमपुर खीरी: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर CM योगी बोले - यह नया भारत है, छेड़ने वाले को छोड़ेगा नहीं
गेहूं खरीद में लापरवाही बरती तो होगी कार्रवाई; कानपुर में मंडलायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- किसानों की सहायता में कमी न होने पाए
बाराबंकी: इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने क्राइस्ट यूनिवर्सिटी को हराकर जीता खिताब