हरदोई : लूंगरों की फोटो देखकर भाग रहे बंदर, किसानों का नया एक्सपेरिमेंट

लंगूर के कटआउट लगाकर बंदरों के आतंक से मिली निजात

हरदोई : लूंगरों की फोटो देखकर भाग रहे बंदर, किसानों का नया एक्सपेरिमेंट

अमृत विचार, शाहबाद/ हरदोई। जिले के शाहबाद क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे बंदरो के आतंक से हर कोई परेशान है। किसानों ने खेतो में लंगूरों के बड़े-बड़े कटआउट लगा दिए है। इससे बंदरो से निजात मिल गयी है। फसलों को बचाने के लिए किसानों के द्वारा किया गया एक्सपेरिमेंट काफी सफल रहा है।

बंदरों के आतंक से परेशान आलू किसानों ने बचाव का एक नया तरीका ढूंढा और लंगूर का कट आउट बनवा कर खेतों में लगा दिये। जिससे अब आलू के खेतों से बंदर कोसों दूर हैं और आलू किसान आर्थिक नुकसान से बच गए हैं। शाहाबाद नगर क्षेत्र आलू उत्पादन के मामले में एक अग्रणी क्षेत्र माना जाता है यहां पर बड़ी संख्या में किसान आलू की खेती करते हैं।

इस वक्त नर्मदा ताल पर बड़े पैमाने पर किसानों द्वारा आलू की फसल तैयार की जा रही है, लेकिन बंदरों के बढ़ते आतंक के कारण किसान पिछले काफी दिनों से परेशान थे। बंदरों द्वारा आलू की फसल को पूरी तरह से तोड़कर एवं खोदकर चौपट किया जा रहा था। किसानों को बंदरों के आतंक से बचने का किसी ने रास्ता सुझाया। इस रास्ते को अख्तियार करने के बाद अब आलू किसान चैन की नींद सो रहे हैं और आर्थिक नुकसान से भी बच गए हैं।

फोटो में आप साफ़ देख सकते हैं कि आलू किसानों ने लंगूर के कट आउट बनवा कर आलू के खेतों के चारों ओर लगा दिए हैं जिससे अब बंदरों का खेत में आना बंद हो गया है। आलू किसान चैन की नींद सो रहे हैं आपको बताते चलें बंदरों के आतंक के चलते आलू किसानों की फसल चौपट हो रही थी और उनका भारी आर्थिक नुकसान हो रहा था लेकिन लंगूर के कटआउट खेतों में लगाने के बाद बंदरों ने खेतों के आस पास जाना पूरी तरह से बंद कर दिया है अब किसान बेफिक्री से हैं।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : जवाहर भवन के टाइपिस्ट ने साथियों संग व्यापारी से की थी 15 लाख रूपये की लूट

ताजा समाचार

Bareilly: पुलिस की गाड़ी में कार ने मारी जोरदार टक्कर...खंती में गिरी, कांस्टेबल समेत दो घायल
आंबेडकर विवाद: राहुल गांधी के परभणी दौरे बोलीं मायावती- कांग्रेस और भाजपा की नीयत में खोट
कानपुर में शीतला बाजार नाले से गंगा में जा रहा सीवेज: UPPCB के अधिकारियों ने किया निरीक्षण, जलनिगम को नोटिस
UPPSC PCS Exam: कानपुर में अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में चिल्लाने लगा, फाड़ी OMR सीट, पिता बोले- IAS और PRE क्वालीफाई कर चुका, लेकिन...
बहराइच: टीचर की शर्मनाक करतूत, छात्रा की मां से किया दुष्कर्म का प्रयास, महिला ने खाया विषाक्त
कानपुर दक्षिण जाने वाले लोगों को अब इन जगहों पर लगने वाले जाम से मिलेगी निजात: एलिवेटेड रोड बनने से आवागमन होगा आसान