दिवंगत मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम, PM मोदी ने किया उद्घाटन

पणजी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तरी गोवा के मोपा में ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पिछली सरकारों पर लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के बजाय “वोट बैंक का दृष्टिकोण” अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री (दिवंगत) मनोहर पर्रिकर के नाम पर हवाईअड्डे का नाम मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें- शिवसेना के उद्धव खेमे ने की PM मोदी की ‘शॉर्टकट राजनीति’ संबंधी टिप्पणी की निंदा
मोदी ने कहा, “हवाई अड्डे का नाम मेरे पूर्व सहयोगी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा जाएगा।” पर्रिकर गोवा से भाजपा के एक वरिष्ठ नेता थे, जिन्होंने रक्षा मंत्री के रूप में भी अपनी सेवाएं दी थीं। इस अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के दृष्टिकोण के कारण हवाई अड्डे का बुनियादी ढांचा बेहतर हुआ है, जिससे मध्यम वर्ग के लिए हवाई यात्रा सस्ती हो गई है।
उन्होंने कहा, “पिछली सरकारों की नजर दशकों तक सार्वजनिक सुविधाएं प्रदान करने के बजाय वोट बैंक पर रहीं।” मोदी ने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गोवा के लिए इस हवाई अड्डे की योजना बनाई थी। उनके बाद आने वाली सरकार ने शायद ही इस एयरपोर्ट के लिए कुछ किया हो। 2014 के बाद गोवा को विकास का डबल इंजन मिला और हमने हर काम तेज गति से किया।” प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 (जिस साल वह प्रधानमंत्री बने) से पहले हवाई यात्रा को लग्जरी माना जाता था क्योंकि केवल अमीर लोग ही हवाई यात्रा कर सकते थे।
उन्होंने कहा, “उड्डयन क्षेत्र में कोई निवेश नहीं किया गया था, जिसके कारण इस क्षेत्र की क्षमता का दोहन नहीं हो पाया। देश में आजादी के 70 साल बाद 2014 तक केवल 70 हवाईअड्डे थे।” मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने हवाई अड्डों के नेटवर्क का विस्तार करना शुरू किया और पिछले 7-8 वर्ष के दौरान 72 हवाई अड्डे बनाए गए। प्रधानमंत्री ने कहा, “उड़ान जैसी योजना शुरू की गई, जिससे आम लोगों के लिए हवाई यात्रा सस्ती हो।
2014 तक भारत में सालाना छह करोड़ लोग हवाई यात्रा करते थे, जिनकी संख्या बढ़कर 14 करोड़ हो गई है। इनमें से एक करोड़ ने उड़ान योजना के तहत यात्रा की।” उत्तरी गोवा में स्थित मोपा हवाईअड्डा राज्य का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा है। प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2016 में मोपा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला रखी थी। हवाई अड्डे के पहले चरण के तहत हर साल 44 लाख यात्रियों की आवाजाही की व्यवस्था होगी।
यह भी पढ़ें- देश भाजपा मुक्त नहीं होगा, बिहार 2025 में जदयू मुक्त अवश्य होगा : सुशील मोदी