बहराइच: ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली टकराने से रेलवे गेट टूटा, आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित 

बहराइच: ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली टकराने से रेलवे गेट टूटा, आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित 

अमृत विचार, जरवलरोड/बहराइच। बहराइच-लखनऊ मार्ग पर जरवल रोड में स्थित पश्चिमी रेलवे क्रासिंग गेट से देर रात ओवर लोड ट्रैक्टर ट्राली टकरा गयी। इसके चलते लखनऊ गोरखपुर रेल प्रखंड पर आधा दर्जन ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। कई महत्वपूर्ण ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही। 

लखनऊ- गोरखपुर रेल प्रखंड पर जरवलरोड रेलवे स्टेशन स्थित है। रेलवे स्टेशन का पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग संख्या 295ए लखनऊ बहराइच मार्ग पर है। शनिवार को रात 8:00 बजे के आसपास ओवरलोड गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रालियां रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रही थी इसी दौरान एक ओवरलोड ट्राली रेलवे फाटक से टकरा गई जिसके चलते रेलवे फाटक का एक गेट टूट गया। तत्काल क्रॉसिंग के गेट मैंन ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी इस पर कंट्रोल रूम ने गोरखपुर लखनऊ रेल प्रखंड पर चल रही वैशाली एक्सप्रेस गोरखधाम एक्सप्रेस अवध आसाम एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनों को बुढ़वल और गोंडा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया। 

रेलवे फाटक टूटने की सूचना पाकर बुढ़वल रेलवे स्टेशन से आरपीएफ के जवान कुमार रुपेश और रामकेश ने मौके पर पहुंचकर  यातायात को नियंत्रित किया। आनन-फानन में अभियंताओं की टीम भी मौके पर पहुंची। रेलवे फाटक को दुरुस्त करने के बाद ट्रेनों का आवागमन शुरू किया गया। इस रेलवे क्रॉसिंग से गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनों का संचालन लगभग 35 मिनट तक प्रभावित रहा।

ये भी पढ़ें- हरदोई: नई बीएसए को Impress करने को शिक्षकों ने लगाई दौड़, दिनभर करते रहे Office की परिक्रमा