लखनऊ : जवाहर भवन के टाइपिस्ट ने साथियों संग व्यापारी से की थी 15 लाख रूपये की लूट

लखनऊ : जवाहर भवन के टाइपिस्ट ने साथियों संग व्यापारी से की थी 15 लाख रूपये की लूट

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी के मवैया पुल में एक व्यापारी को गन प्वाइंट पर रखकर लाखों की नकदी लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस वारदात में एक लुटेरा जवाहर भवन में संविदाकर्मी है। शनिवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त क्राइम  नीलाब्जा चौधरी ने मामले का पर्दाफाश करते हुए लुटेरों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।

पकड़े गए लुटेरों ने बताया कि रेकी करने के बाद उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस को इनके पास से पांच लाख बीस हजार की नकदी, बाइक और अवैध असलहा बरामद किया है। लुटेरों की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच की टीम इनके साथियों की तलाश में दबिश दे रही है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने राजाजीपुरम निवासी राजा मिश्रा और सी  ब्लॉक निवासी विशाल पाल को गिरफ्तार किया है। लुटेरा विशाल जवाहर भवन में बतौर संविदाकर्मी है। वह टाइपिस्ट के पद पर कार्यरत है। पड़ताल में सामने आया कि इनका गिरोह व्यापारियों को निशान बनता था। जब कोई व्यापारी बड़ी रकम का लेनदेन करता तो वह उसी दिन अपने साथियों के संग मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।

गौरतलब है कि बीते 06 दिसम्बर को आलमबाग थानाक्षेत्र के मवैया ओवर ब्रिज पर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने किराना व्यापारी नीरज गुप्ता से गन प्वाइंट पर पंद्रह लाख रुपयों की लूट की थी। नीरज गुप्ता की बंगला बाजार में शैलेंद्र जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। घटना वाले दिन वह दुकान का समान लेने यहियागंज जा रहे थे। मवैया पुल चढ़ते ही विशाल अपने साथियों के संग व्यापारी का पीछा करने लगा था।

इसी बीच दो बदमाशों ने बाइक ओवर टेक कर व्यापारी की स्कूटी में टक्कर मार दी थी। जब तक व्यपारी कुछ भी समझ पाता तो बदमाश रूपयों वाला बैग छीनकर वहां से भाग निकले। विरोध करने पर लुटेरों ने तमंचा तानकर उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बदमाश ऐशबाग की तरफ भाग निकले थे।

 जब यह सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर पता चला तब पुलिस हरकत में आयी। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके बाद पुलिस को लुटेरों के बारे में जानकारी हुई।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : गुटखा-पान मसाला और सर्राफा कारोबारियों ने गिराए शटर