गौतम बुद्ध नगर: अश्लील वीडियो कॉल के जरिए इंजीनियर से की लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज

गौतम बुद्ध नगर: अश्लील वीडियो कॉल के जरिए इंजीनियर से की लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज

गौतम बुद्ध नगर। गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर 50 की एक सोसाइटी में रहने वाले आईटी इंजीनियर को कथित तौर पर ब्लैकमेल कर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

नोएडा सेक्टर 49 पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर- 50 स्थित एक सोसायटी में रहने वाले आईटी इंजीनियर योगेश ने शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ दिन पहले उनके मोबाइल फोन पर एक वीडियो कॉल आया, जिसे उठाते ही दूसरी ओर मौजूद महिला ने अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक इस घटना के कुछ दिन बाद एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को दिल्ली पुलिस व केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो का अधिकारी बताया और धमकाते हुए कहा कि महिला ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

सिंह ने बताया कि शिकायत के मुताबिक उस व्यक्ति ने यूट्यूब के तथाकथित अधिकारी का नंबर दिया तथा उससे बात करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि तथाकथित यू ट्यूब अधिकारी ने वीडियो प्रसारित होने की बात कही और उसे हटाने के एवज में 20 हजार रुपये की मांग की। 

प्राथमिकी के मुताबिक पीड़ित से 20 हजार रुपये लेने के बाद भी कथित यू ट्यूब अधिकारी ने कई बार रुपये लिए और कुल 3,28,699 रुपये की ठगी की। सिंह ने बताया कि इंजीनियर ने घटना की शिकायत बीती रात की, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:-DM ने 43 आपत्तियों का किया निस्तारण, बहराइच नगर पालिका से आईं सर्वाधिक शिकायतें

ताजा समाचार

लखनऊ : सरकार के संरक्षण में खुलेआम तलवारें लहरा रहे हैं गुंडे और उपद्रवी तत्व : अखिलेश
Sultanpur double murder: बेटे ने पिता व बड़े भाई को मारी गोली, दोनों की मौत
ग्राम निधि में करोड़ों की गड़बड़ी का आरोप, घपला करने वाली पूर्व प्रधान गिरफ्तार : रिपोर्ट में बैंक कर्मियों की भी भूमिका संदिग्ध
रामपुर: आजम और अब्दुल्ला से जुड़ा ये मामला निकला फर्जी...सीसीटीवी कैमरों से खुला राज
बाराबंकी : प्रसव के दौरान महिला की मौत, निजी अस्पताल के डॉक्टर पर लगा लापरवाही बरतने का आरोप
Barabanki News : सड़क हादसों में वृद्धा और सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी की मौत, तीन की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती