बहराइच: एसपी ने थानेदारों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव, रिसिया एसओ को साइबर सेल में भेजा
8.jpg)
अमृत विचार, बहराइच। पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है। चार थानाध्यक्ष कुर्सी बचाने में सफल हो गए। जबकि रिसिया एसओ को साइबर सेल में भेज दिया गया है। एसपी ने पांच उप निरीक्षकों की तैनाती में फेर बदल किया है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने जिले के थानों में तैनात प्रभारी निरीक्षकों का स्थानांतरण दूसरे थाने में कर दिया है।
रिसिया में थानाध्यक्ष की गई कुर्सी
एसपी ने रिसिया में तैनात थानाध्यक्ष को पद से हटा दिया है। इंद्रजीत यादव को रिसिया से हटाकर साइबर क्राइम इंवेस्टीगेशन सेल में तैनाती दी है। जबकि इसी सेल में तैनात हेमंत कुमार को नानपारा का कोतवाल बनाया गया है। कोतवाली नानपारा में तैनात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह को रिसिया थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
मटेरा थानाध्यक्ष भी बदले
मटेरा थानाध्यक्ष को हटाते हुए दरगाह शरीफ का थानाध्यक्ष बनाया है। दरगाह में तैनात मनोज कुमार को मटेरा थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। एसपी ने एसआई अमित प्रकाश को टिकोरा मोड़ से गंभीरवा का चौकी इंचार्ज बनाया है। यहां तैनात चौकी इंचार्ज को टिकोरा मोड़ का प्रभारी बनाया है। इसके अलावा अन्य चार चौकी इंचार्ज का तबादला किया है।
यह भी पढ़ें:-सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी के मामले में फरार चल रहे सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के घर कुर्की का नोटिस चस्पा