महाराष्ट्र और कर्नाटक सीमा विवाद के चलते दोनों मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करेंगे अमित शाह 

महाराष्ट्र और कर्नाटक सीमा विवाद के चलते दोनों मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करेंगे अमित शाह 

नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 14 दिसंबर को मुलाकात करेंगे।

राकांपा के एक नेता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अमोल कोल्हे ने यहां महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (एमवीए) के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ शाह से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से यह बात कही।

महाराष्ट्र के शिरुर से लोकसभा के सदस्य कोल्हे ने पत्रकारों से कहा कि बैठक के दौरान एमवीए प्रतिनिधिमंडल ने शाह को बताया कि महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सीमा विवाद अब उस स्तर पर पहुंच गया है कि उससे हिंसा भड़क सकती है।

कोल्हे ने कहा कि शाह ने 14 दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की बैठक बुलाई है। 

यह भी पढ़ें: पीड़ित को दिया जाए दो मंजिला वाणिज्यिक भवन पर कब्जा: जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट 

ताजा समाचार

अमेठी: भाजपा मंडल उपाध्यक्ष और उनके भतीजे पर अज्ञात लोगों ने किया जानलेवा हमला, लाठी-डंडों से पीटा
एफए कप 2025: एस्टन विला को हराकर तीसरी बार फाइनल में पहुंचे क्रिस्टल पैलेस 
पीलीभीत: अपराध समीक्षा बैठक में सख्त दिखे एसपी, बोले- फरियादियों की सुनवाई में बरती ढील तो कार्रवाई तय 
इटावा में नदी में नहा रहे पशुपालक को खींच ले गया मगरमच्छ: प्रत्यक्षदर्शी बाेले- नदी किनारे ले जाकर पटकता रहा
रायबरेली: इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी भीषण आग, सामान जलकर खाक, दमकल कर्मियों ने पाया काबू
कासगंज: वृद्धावस्था पेंशन पाने वालों का होगा सत्यापन, अपात्र होंगे बाहर