बरेली: रेल यात्रियों को भा रही है ट्रेन के एसी की सवारी, कोच बढ़ाने की तैयारी
मालदा टाउन व श्रमजीवी एक्सप्रेस में बढ़ाए गए हैं एसी कोच
बरेली, अमृत विचार। एसी कोच का किराया भले ही स्लीपर कोचों से अधिक हो लेकिन सफर को आरामदायक बनाने के मकसद से बीते दिनों रेल यात्रियों का रुझान वातानुकूलित कोच में यात्रा को लेकर काफी बढ़ा है। लिहाजा अब यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन ट्रेनों के अंदर वातानुकूलित कोचों की संख्या बढ़ाने की तैयारी में है।
शुरूआत में रेलवे द्वारा ट्रेनों में तृतीय श्रेणी एसी कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी। रेलवे द्वारा कराए सर्वे में पता चला है कि स्लीपर की भीड़ से बचने के लिए अधिकतर यात्री थर्ड एसी में सफर करना चाहते हैं। इसको देखते हुए रेलवे ने सुविधा बढ़ाकर आय बढ़ाने की योजना बनाई है। अब ट्रेनों से पुराने कोच को हटाकर आधुनिक एलएचबी कोच लगाना शुरू कर दिया है। बीते दिनों मालदा जाने वाली एक्सप्रेस में चार एसी कोच बढ़ाए गए थे।
नई दिल्ली से मालदा जाने वाली एक्सप्रेस में पहले एक एसी टू, दो एसी थ्री, दस स्लीपर व चार जनरल कोच लगे होते थे। अब बदल स्लीपर की चार बोगी कम करके उन्हें एसी थ्री का रूप दे दिया गया है। श्रमजीवी एक्सप्रेस में बदलाव किया गया है। जनता एक्सप्रेस व आला हजरत एक्सप्रेस में भी जल्द एसी कोच बढ़ाने की तैयारी है। 28 दिसंबर से इस ट्रेन को एलएचबी कोचों के साथ चलाने का रेलवे ने निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें - बरेली: 35 प्रशिक्षणार्थियों ने सीखा ब्यूटी पार्लर प्रबंधन