बनबसा: सीमा पर पकड़ी हजारों की नकदी

बनबसा: सीमा पर पकड़ी हजारों की नकदी

बनबसा, अमृत विचार। पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर निर्धारित मात्रा से अधिक धनराशि ले जा रहे एक युवक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए हजारों की धनराशि बरामद की है। बरामद धनराशि कस्टम के सुपुर्द कर दी गई है। बुधवार को शारदा बैराज पुलिस चौकी में सघन चेकिंग अभियान चल रहा था।

इसी दौरान नेपाल जा रहे विनोद पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी नगरिया परीक्षित, इज्जतनगर, बरेली की चेकिंग की गई। इस दौरान युवक द्वारा बरामद धनराशि के संदर्भ में कोई भी संतोषजनक जवाब और वैध प्रपत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। चौकी प्रभारी हेमंत सिंह कठैत ने बताया कि बरामद धनराशि कस्टम को सौंप दी है। पुलिस टीम में कांस्टेबल जीवन चंद्र जोशी, राकेश मुरारी, सुभाष पांडेय, परविंदर राणा शामिल रहे।