हल्द्वानी: छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्राचार्य कक्ष की छत पर पेट्रोल लेकर चढ़ा छात्र, हड़कंप

हल्द्वानी: छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्राचार्य कक्ष की छत पर पेट्रोल लेकर चढ़ा छात्र, हड़कंप

हल्द्वानी, अमृत विचार। छात्र संघ चुनाव की तिथि को लेकर बुधवार को एमबीपीजी कॉलेज में जमकर हंगामा हुआ। छात्र नेता पेट्रोल से भरी बोतल लेकर प्राचार्य कक्ष की छत पर चढ़ गए। इस बीच एक छात्र ने आत्मदाह की धमकी दी। जिससे कॉलेज प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये। आनन-फानन में कुलपति ने चुनाव तिथि की घोषणा करते हुए पत्र जारी किया। जिसके बाद छात्र छत से नीचे उतर आए।

चुनाव की तिथि घोषित न होने से नाराज छात्रों ने बुधवार को कॉलेज परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद कुछ छात्र नेता प्राचार्य कक्ष की छत पर चढ़ गए और नारेबाजी करते हुए चुनाव की तिथि जारी करने की मांग करने लगे। इस बीच छात्र नेता गौरव सम्मल ने पेट्रोल की बोतल हाथ में लेकर आत्मदाह करने की धमकी दे डाली। जिससे कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया।

हंगामे की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह व सीओ बीएस धौनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने छत पर चढ़े छात्रों को समझाते हुए नीचे उतरने को कहा, लेकिन छात्र नेता चुनाव की तिथि जारी करने की मांग पर अड़े रहे। छात्रों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की। मामला कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति तक पहुंचा तो आनन-फानन में 24 दिसंबर चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गई। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य महेश कुमार ने कुलपति की ओर से जारी किए गए पत्र की प्रति छात्र नेताओं को दिखाई। जिसके बाद आक्रोशित छात्र नेता शांत हुए और छत से नीचे उतर आए। मामला निपटने पर कॉलेज, पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली।

चुनाव टाला तो होगा उग्र आंदोलन
कुलपति की ओर से चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद छात्र नेताओं ने कहा कि अगर सरकार ने इसमें हीलाहवाली की तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। छात्रों ने कहा कि सरकार की मंशा चुनाव कराने की नहीं है। बार-बार चुनाव कराने में टालमटोल रवैया अपनाया जा रहा है। कहा कि यदि अब सरकार चुनाव की तिथि या अन्य किसी कारण से इसे टालती है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।

आज से शुरू होगा प्रचार
छात्र संघ चुनाव की तिथि के घोषित होते ही छात्र उम्मीदवारों में खुशी की लहर दौड़ गई। विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने अपने समर्थक छात्रों के साथ मिलकर चुनाव में जीत हासिल करने के लिए योजना बनानी शुरू कर दी है। गुरुवार से एमबीपीजी कॉलेज पूरी तरह से चुनावी रंग में नजर आएगा। वहीं, छात्रसंघ चुनाव के चलते पुलिस और प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है।

ताजा समाचार