Irfan Solanki News : सपा नेत्री नूरी शौकत के भाई अशरफ ने कैंट थाने में किया सरेंडर, पुलिस अधिकारी कर रहे पूछताछ

Irfan Solanki News कानपुर में इरफान सोलंकी को आधार कार्ड देने वाले अशरफ ने किया सरेंडर।

Irfan Solanki News : सपा नेत्री नूरी शौकत के भाई अशरफ ने कैंट थाने में किया सरेंडर, पुलिस अधिकारी कर रहे पूछताछ

Irfan Solanki News कानपुर में इरफान सोलंकी मामले में एक और आरोपी ने सरेंडर किया है। सपा नेत्री नूरी शौकत के भाई अशरफ अली ने कैंट थाने में सरेंडर किया है। पुलिस के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे है।

कानपुर, अमृत विचार। Irfan Solanki News जाजमऊ के प्लाट पर आगजनी व फर्जी आधार कार्ड से फरारी काटने के मामले में सोलंकी ब्रदर्स पर प्रशासन का शिकंजा धीरे-धीरे कसता जा रहा है। कोर्ट द्वारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में उन्हें जेल भेजने के बाद  उनके इस कांड में शामिल लोगों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

सोमवार को कैंट थाने में सपा नेत्री नूरी शौकत के भाई अशरफ अली ने कैंट थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस के अधिकारी उससे पूछताछ करने में जुटे हुए हैं। सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी ने अशरफ अली उर्फ शेखू के नाम पर ही हवाई यात्रा की थी। शेखू ने ही अपने नाम का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर इरफान सोलंकी की मदद की थी।

अशरफ के नाम से आधार बनावकर फंसे थे इरफान 

सपा विधायक इरफान सोलंकी को फरारी के दौरान मदद करने और फर्जी आधार कार्ड बनवाने के मामले में ग्वालटोली थाने में विधायक समेत नौ लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। यह मुकदमा जाजमऊ थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे की तहरीर पर ग्वालटोली थाने में दर्ज  किया गया था। पुलिस ने सपा नेत्री नूरी शौकत, उनके ड्राइवर अम्मार इलाही उर्फ अली और इरफान के साले अनवर मंसूरी और अख्तर मंसूर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया  था। जबकि नूरी का भाई अशरफ अली उर्फ शेखू नूरी फरार चल रहा था।

शेखू उर्फ अशरफ अली पर आरोप था कि अपने नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाकर इरफान को सौंपा था। इसी की मदद से इरफान ने हवाई यात्रा की थी। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी। इसके बाद पुलिस के दबाव के कारण अशरफ अली ने कैंट थाने में सरेंडर कर दिया।

जेल में देर रात तक जागते हैं इरफान

जेल में बंद सपा विधायक व उनके भाई रिजवान सोलंकी को जेल गए तीन दिन बीत चुके हैं। जेल सूत्रों की मानें तो विधायक व उनके भाई देर रात तक जागते रहते हैं।  वह जेल में किसी से बात नहीं करते हैं। मच्छर लगने के लिए जेल प्रशासन से गुहार लगाई है।