मेरठ: चाइनीज मांझे की चपेट में आकर स्कूटी सवार घायल, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
मेरठ, अमृत विचार। चाइनीज मांझा लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ है। रविवार को शास्त्रीनगर ए ब्लॉक मे चाइनीज मांझा की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक़ घायल हो गया। गर्दन कटने पर युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढे़ं- मेरठ: रजबहा टूटा, किसानों को लाखों का नुकसान
शास्त्रीनगर निवासी मोंटी स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहा था। रास्ते में वह चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। जिस कारण उसकी गर्दन कट गई। मांझे की चपेट में आने पर मोंटी घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। जिसके, बाद राहगीरों ने उसे आनन-फानन में आनंद अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने घायल युवक़ का उपचार शुरू कर दिया है।
नहीं लग पा रही मांझे पर रोक
मेरठ में लगातार चाइनीज मांझे से हादसे हो रहे हैं। चाइनीज मांझे से जिले में लगभग तीन -चार मौत हो चुकी है। परंतु, इसके बाद भी पुलिस प्रशासन चाइनीज मांझे पर रोक नहीं लगा पा रहा है। बार बार हादसे हो रहे हैं। खैर नगर से लेकर पूरे शहर और देहात में धड़ल्ले से चाइनीज मांझे की बिक्री हो रही है।
ये भी पढे़ं- मेरठ: निकाय चुनाव से पहले पुलिस ने पकड़ी दो तमंचा फैक्ट्री, दो गिरफ्तार