अयोध्या  : बैडमिंटन में मुकुल व सेजल वाशमी रहे प्रथम

अयोध्या  : बैडमिंटन में मुकुल व सेजल वाशमी रहे प्रथम

अमृत विचार, अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीडा विभाग, आवासीय परिसर में चल रहे अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता के शनिवार को छात्र-छात्रा वर्ग में बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित हुई।

  बालक वर्ग में मुकुल कुमार प्रथम स्थान व अमन प्रजापति द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में सेजल वाशमी प्रथम स्थान व प्रांजली शर्मा द्वितीय स्थान रही। प्रतियोगिता का शुभारम्भ आवासीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो शैलेंद्र कुमार वर्मा ने किया।

प्रतियोगिता के निर्णायक राघवेंद्र तिवारी, मनीष यादव, देवेंद्र वर्मा व महेंद्र शुक्ल रहे। क्रीडा प्रभारी आवासीय परिसर डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार को बास्केटबॉल तथा कुलपति बिग्रेड व कुलसचिव बिग्रेड के बीच शतरंज प्रतियोगिता पदमश्री अरुणिमा सिन्हा भवन में आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : पूर्ण टीकाकरण से वंचित बच्चों का हो सर्वे