बहराइच: जयंती पर याद किए गए प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद व क्रांतिकारी खुदीराम बोस

बहराइच: जयंती पर याद किए गए प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद व क्रांतिकारी खुदीराम बोस

अमृत विचार, बहराइच। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विशेश्वरगंज के तत्वावधान में शनिवार को गांधी चबूतरा गंगवल बाजार में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद व क्रांतिकारी खुदीराम बोस की जयंती जागरूकता दिवस के रूप में मनाई गयी। दोनों महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण कर सामूहिक रूप से नमन किया गया। भोपाल त्रासदी में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद देश के प्रथम राष्ट्रपति थे वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सर्वप्रिय अध्यक्ष तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व महाअधिवक्ता भी थे, उन्होंने कहा कि खुदीराम बोस ने राष्ट्रहित में युवा अवस्था में अपने प्राणों की आहुति दी थी जिनसे वर्तमान युवा प्रेरणा ले।

दांडी यात्री इंद्र कुमार यादव ने कहा कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी के संघर्ष आदर्श व सादगी से वे सिर्फ बिहार ही नहीं पूरे देश व समाज के लोकप्रिय बने। उन्होंने कहा कि खुदीराम बोस जैसे क्रांतिकारियों की पुनः ज़रुरत है।  दलित कांग्रेस नेता मूलचंद राव ने कहा कि आजादी हमें गर्दनों के मोल पर मिली थी किन्तु हम ज्यों ज्यों निजी स्वार्थ व भय के गुलाम होते जा रहे हैं त्यों त्यों आजादी हम से छिनती जा रही है।

अध्यक्षता कर रहे उमेश तिवारी ने कहा कि खुदीराम बोस ने कहा था आजादी कोई घटना नहीं बल्कि लगातार चलने वाला संघर्ष है। संचालन सेवादल के प्रांतीय सचिव रमेश चंद्र मिश्र ने किया। कार्यक्रम में डॉ नसीम इदरीसी, मिर्जा जहांगीर बेग, शाहिद खान, दुर्गेश सिंह, मनोज सिंह, अवधराज पासवान,ननके चौहान, नरेंद्र शास्त्री,लालजी गिरि, पुष्पा गौतम,सांवरा बेगम, मीना शर्मा, सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: बिजली कटौती के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, मोमबत्ती जलाकर किया प्रदर्शन

ताजा समाचार