अगर आप भी ठंड में लगाते हैं बालों में मेहंदी तो इन बातों का विशेष रखें ध्यान
Mehndi In Hair: सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग बालों में मेहंदी लगाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है मेहंदी लगाना कई बार आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है? ऐसा इसलिए कि मेहंदी की तासीर ठंडी होती है और इस मौसम में इसका इस्तेमाल सर्दी-जुकाम का कारण बन सकती है। इसके अलावा जिन लोगों को ब्रोंकाइटिस और अस्थमा की समस्या है उनमें भी इसका इस्तेमाल एलर्जी को ट्रिगर कर सकती है। ऐसे में आपको ठंड में मेहंदी के इस्तेमाल से बचना चाहिए और आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
ये भी पढ़ें- Winter Care: हाड़ कंपा देने वाली ठंड से बचने के लिए करें ये उपाय, मिलेगा गर्मी का अहसास
1. सर्दियों में मेहंदी लौंग के पानी में मिला कर लगाएं
सर्दियों में मेहंदी का इस्तेमाल अगर आप रेगुलर की तरह करते हैं, तो ये सर्द-जुकाम का कारण बन सकती है। ऐसे में लौंग के पानी में मेहंदी मिला कर लगाने से ये जहां बालों की रंगत बढ़ाएगा, वहीं ठंडक का कारण नहीं बनेगा। तो, सर्दियों में मेहंदी इस्तेमाल करने के लिए पहले लौंग का पानी तैयार करें और फिर इस पानी में मेहंदी मिला कर बालों में लगाएं।
2. दही की जगह मिलाएं फिटकरी का पानी
अक्सर लोग मेहंदी में नींबू और दही मिला कर रखते हैं। ताकि, ये डैंड्रफ और स्किन इंफेक्शन जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करे। ऐसे में आप इसकी जगह फिटकरी का पानी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके दो फायदे होंगे। पहले तो ये बालों को जल्दी काला करने में मदद करेगा। दूसरा ये स्कैल्प इंफेक्शन और डैंड्रफ की समस्या में भी कारगर होगा।
3. खड़ी धूप में लगाएं मेहंदी
मेहंदी को आप खड़ी धूप के समय या कहें कि दोपहर के समय लगाएं। इसका दो फायदा होगा। पहले तो आपको ठंड नहीं लगेगी। दूसरा ये जल्दी सूख जाएगा और आप ठंडे से बचे रह पाएंगे। इसके अलावा ध्यान रखें कि जिस दिन धूप ना निकले उस दिन बालों में मेहंदी लगाने से बचें। साथ ही कोशिश करें कि इसका इस्तेमाल ज्यादा ना करें और इसकी जगह दूसरी चीजों का इस्तेमाल करें जो कि बालों को काला करने में मदद करे। जैसे कि आप प्याज का तेल लगाएं, आंवला खाएं या फिर बालों में आंवले का पानी लगाएं।
नोट- ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़ें- क्या आप भी ठंड में साबुन लगा कर नहाते हैं? इन घरेलू नुस्खों को आज़माएं, त्वचा रहेगी कोमल