दिल्ली मेट्रो का 312 डिब्बों की खरीद के लिए अल्सटॉम से करार, DMRC ने जारी किया बयान

दिल्ली मेट्रो का 312 डिब्बों की खरीद के लिए अल्सटॉम से करार, DMRC ने जारी किया बयान

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने चौथे चरण की मेट्रो विकास परियोजनाओं के लिए 312 यात्री डिब्बों की खरीद के संबंध में शुक्रवार को एक विनिर्माण कंपनी के साथ करार किया। डीएमआरसी ने बयान में कहा कि इन यात्री डिब्बों की खरीद के लिए अल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड के साथ समझौता हुआ है।

यह भी पढ़ें- Mercedes-Benz ने भारतीय बाजार में GLB और EQB मॉडल उतारे, कीमत 63.8-74.5 लाख रुपए

डीएमआरसी के निदेशक (इलेक्ट्रिकल) ओम हरि पांडेय और अल्सटॉम के प्रबंध निदेशक ओलिवर लॉसन ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। डीएमआरसी चौथे चरण में मजलिस पार्क-मौजपुर, जनकपुरी पश्चिम-आर के आश्रम और तुगलकाबाद-दिल्ली एयरोसिटी गलियारों का प्राथमिकता पर विकास कर रही है।

इन पर काम दिसंबर, 2019 में शुरू हुआ था लेकिन कोविड-19 महामारी से जुड़ी बंदिशों के कारण निर्माण कार्यों में विलंब हुआ। इन मेट्रो डिब्बों का इस्तेमाल चौथे चरण के प्राथमिकता गलियारों पर 52 मेट्रो ट्रेन के परिचालन में किया जाएगा। इनमें से 234 डिब्बे मजलिस पार्क-मौजपुर और जनकपुरी पश्चिम-आर के आश्रम गलियारों पर चलने वाली ट्रेनों के लिए होंगे जबकि 78 डिब्बों का इस्तेमाल तुगलकाबाद-एयरोसिटी गलियारे पर किया जाएगा।

डीएमआरसी ने कहा कि इन डिब्बों से सजी सभी मेट्रो ट्रेन चालक-रहित सुविधाओं से युक्त होंगी। इन डिब्बों का निर्माण अल्सटॉम के चेन्नई से सटे श्रीसिटी विनिर्माण संयंत्र में किया जाएगा। दिल्ली मेट्रो इस समय 391 किलोमीटर लंबे नेटवर्क पर मेट्रो सेवाओं का परिचालन कर रही है जिसमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा गलियारा और गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो भी शामिल है।

यह भी पढ़ें- ओडिशा में पांच साल में 6,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी टाटा पावर 

ताजा समाचार