‘पालतू’ हाथियों की DNA प्रोफाइलिंग शुरू करेगा बिहार, अवैध कारोबार पर लगेगी लगाम  

‘पालतू’ हाथियों की DNA प्रोफाइलिंग शुरू करेगा बिहार, अवैध कारोबार पर लगेगी लगाम  

पटना। बिहार सरकार जंगली हाथियों के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए जल्द ही राज्य के सभी पालतू हाथियों की डीएनए प्रोफाइलिंग शुरू करेगी। बिहार के मुख्य वन्यजीव संरक्षक पी के गुप्ता ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो राज्य सरकार केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा समर्थित डीएनए प्रोफाइलिंग परियोजना को मध्य दिसंबर से शुरू कर देगी। 

उन्होंने कहा,इस परियोजना का मकसद राज्य के सभी पालतू हाथियों का व्यापक डेटाबेस तैयार करना है। डेटाबेस में हर पालतू हाथी की तस्वीर के साथ-साथ उसका आनुवंशिक (जेनेटिक) डेटा शामिल किए जाने की संभावना है। यह पहल जंगली हाथियों के अ‍वैध कारोबार पर लगाम लगाने में मददगार साबित होगी।

यह भी पढ़ें- 58 साल के मरीज के पेट से निकाले 187 सिक्के, डॉक्टर भी हैरान

गुप्ता ने कहा, डीएनए के नमूने जुटाने के लिए राज्य वन विभाग भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई) द्वारा तैयार एक छेड़छाड़ रहित सैंपलिंग किट और एक विशेष मोबाइल अनुप्रयोग (ऐप्लिकेशन) उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य वन विभाग के अधिकारियों की सख्त निगरानी में योग्य पशु चिकित्सक डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए हाथियों के खून और मल के नमूने एकत्रित करेंगे। 

गुप्ता ने कहा, सभी चरणों में पशुओं की पर्याप्त देखभाल सुनिश्चित की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पूरी प्रक्रिया के दौरान हाथियों को कम से कम असुविधा हो। प्रत्येक हाथी और उसके मालिक का रिकॉर्ड यह पता लगाने में मदद करेगा कि कहीं किसी हाथी की अवैध रूप से खरीद-फरोख्त तो नहीं की गई है।

वर्ष 2002 में संशोधित वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत ऐसे ‘पालतू’ हाथियों की बिक्री पर प्रतिबंध है, जो राज्य वन विभाग में पंजीकृत नहीं हैं। वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम स्वामित्व प्रमाण पत्र जारी करने के लिए देखभाल और रखरखाव के उपयुक्त उपायों को अनिवार्य बनाता है।

राज्यों में बड़ी संख्या में पालतू हाथी निजी स्वामित्व में हैं और उनमें से अधिकांश का इस्तेमाल वाणिज्यिक या औपचारिक उद्देश्यों एवं अनुष्ठानों के लिए किया जाता है। बिहार के सारन जिले में 11, गोपालगंज में आठ, पटना, पूर्वी चंपारण और वैशाली जिले में छह-छह, जबकि सिवान तथा भोजपुर में पांच-पांच पालतू हाथी हैं। समस्तीपुर, गया, कैमूर, रोहतास, भागलपुर, बेगुसराय और लखीसराय में एक-एक पालतू हाथी हैं।

यह भी पढ़ें- गुजरात में AAP की सरकार बनीं तो बिजली के बिल में मिलेगी राहत: भगवंत मान 

ताजा समाचार

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में सरकार का बड़ा एक्शन, Principal हटाए गए...तीन कर्मी निलंबित
कानपुर में गरजा बुलडोजर: 73 करोड़ की जमीन कराई खाली, केडीए ने पनकी, शताब्दी नगर, बारासिरोही में चलाया अभियान
मुरादाबाद : जुआ खेलते पकड़े गए 10 हाईप्रोफाइल जुआरी, सराफा व्यापारी भी शामिल...1.55 लाख कैश बरामद
Kanpur: मोबाइल के अधिक प्रयोग से बढ़ी धुंधला दिखने की समस्या, इस बीमारी में रोशनी जाने का खतरा, ऐसे रख सकते हैं अपनी आंखों को स्वस्थ
प्रयागराज: कोचिंग संचालक ने प्रतियोगी छात्रा के चेहरे पर तेजाब फेंकने की दी धमकी 
कानपुर में एक दिसंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मौजद रहेंगे: कई कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, जान लें- पूरी रूपरेखा