बरेली: शहर का विकास, आम जनता रही धूल फांक

बरेली: शहर का विकास, आम जनता रही धूल फांक

बरेली, अमृत विचार। शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विकास कार्य कराया जा रहा है। कहीं सड़क का निर्माण चल रहा है। तो कहीं सीवर लाइन की खुदाई आदि का काम चल रहा है। जिस कारण सड़कों पर मिट्टी पड़ी हुई है। सड़कों पर धूल जमा हो गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: सालों और पत्नी की पिटाई से क्षुब्ध बार्बर ने फांसी लगाकार की आत्महत्या 

लोग जब अपने वाहनों से गुजरते हैं तो यह धूल उड़ने लगती है और वहां से गुजरने वाले इसे फांकने को मजबूर हो जाते हैं। लोगों को अब इंतजार है, आखिर शहर में चल रहे विकास के नाम पर वह कब तक धूल फांकेगे। जब तक सड़कों पर काम चलता रहेगा तब तक लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ेगा।

जगह-जगह लगने लगा है जाम
स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर को स्मार्ट करने का काम किया जा रहा है। जिस जगह पर निर्माण कार्य हो रहा है। कार्य होने के बाद सड़क पर उसका मलवा छोड़ दिया जा रहा है। जिस कारण सड़क पर मलवा पड़ा होने वह सिकुड़ जा रही है। सड़क पर इस मलवे की वजह से जाम लग रहा है। निर्माण कार्य के कारण लोग जाम के झाम में उलझ कर रहे जा रहे हैं। गलियों में भी भीड़-भाड़ की वजह से जाम लगने लगा है। 

ये भी पढ़ें- बरेली: साइकिल स्टैंड से गायब रहा ठेकेदार का स्टाफ, सोमवार को हुई थी मोबाइल और पर्स चोरी की घटना