हल्द्वानी: बेस अस्पताल में सीढ़ी पर चढ़ी बेकाबू कार

हल्द्वानी: बेस अस्पताल में सीढ़ी पर चढ़ी बेकाबू कार

हल्द्वानी, अमृत विचार। सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में एक कार अनियंत्रित होकर सीढ़ी पर चढ़ गई। जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार बेस अस्पताल में प्लंबिंग का काम करने वाले आजाद नगर निवासी कमाल उद्दीन ने अपनी कार को पार्किंग में खड़ा किया था। जैसे ही उन्होंने कार को स्टार्ट किया तो अचानक स्पीड़ बढ़ गई और कार अनियंत्रित हो गई। कमान उद्दीन ने बताया कि उन्होंने कार को रोकने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन कार नहीं रुकी और पर्ची काउंटर के पास सीढ़ी से टकराकर उसके ऊपर चढ़ गई। रविवार की छुट्टी होने के कारण अस्पताल में भीड़ नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा बच गया। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इधर, अस्पताल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।