IND vs NZ 1ST ODI : टॉम लैथम ने खेली शतकीय पारी , न्यूजीलैंड ने भारत को सात विकेट से हराया
कप्तान केन विलियमसन के बल्ले से नाबाद 94 रन निकले...भारत के लिए पदार्पण करने वाले उमरान मलिक ने दो विकेट लिए।
ऑकलैंड। न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय में शुक्रवार को यहां भारत को सात विकेट से शिकस्त दी। भारत के सात विकेट पर 306 रन के जबाब में न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में तीन विकेट पर 309 रन बनाकर जीत दर्ज की। विकेटकीपर टॉम लैथम ने न्यूजीलैंड के लिए 104 गेंद में नाबाद 145 रन की आक्रामक शतकीय पारी खेली। कप्तान केन विलियमसन के बल्ले से नाबाद 94 रन निकले। भारत के लिए पदार्पण करने वाले उमरान मलिक ने दो विकेट लिए।
साथ ही भारत इतिहास में पहली बार न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लगातार 5 वनडे मैच हारा है। यह न्यूज़ीलैंड का वनडे में भारत के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज भी है।
1-0 up in the Sterling Reserve ODI Series! An unbroken 221 run stand between Tom Latham (145*) & Kane Williamson (94*) sees the team to victory at @edenparknz.
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 25, 2022
Catch up on the scores | https://t.co/lLMC9ZDQjh#NZvIND pic.twitter.com/OUsTue7akt
ईडन पार्क की रनों से भरी पिच पर टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सात विकेट पर 306 रन बनाये थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 47.1 ओवर के खेल में तीन विकेट पर 309 रन बनाकर विजय लक्ष्य को हासिल कर लिया। एक समय मेजबान टीम के तीन खिलाड़ी 88 रन पर पवेलियन लौट चुके थे और मैच भारत के पक्ष में जाता दिख रहा था मगर क्रीज पर आये लैथम ने भारतीय गेंदबाजों की बेरहमी से पिटाई करते हुये मैदान के चारों ओर रनों की बौछार कर दी। उनके इस कृत्य में कप्तान विलियम्सन ने भरपूर साथ दिया। नतीजन, भारत द्वारा दिया गया भारी भरकम लक्ष्य ओवर दर ओवर छोटा दिखने लगा और अंतत: 48वें ओवर की पहली गेंद के साथ ही कीवी टीम को जीत का स्वाद मिल गया।
लैथम ने एक दिवसीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये 139.42 के स्ट्राइक रेट से मात्र 104 गेंदों पर 145 रनो की नाबाद पारी खेली। एक दिवसीय करियर में यह उनका सातवां शतक था। अपनी बेमिसाल पारी के दौरान उन्होने 19 चौके और पांच छक्के लगाये। दूसरे छोर पर उन्हे अपने कप्तान विलियम्सन का भरपूर साथ मिला जिन्होने रन गति को बढ़ाते हुए 98 गेंदो पर 94 रन बनाये।
Tom Latham and Kane Williamson master a memorable chase against India ⭐
— ICC (@ICC) November 25, 2022
Watch the #NZvIND ODI series LIVE on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺
📝 Scorecard: https://t.co/eVO5qCY6fe pic.twitter.com/GBEpDunT9C
कप्तान शिखर धवन ने इस घातक भागीदारी को तोड़ने के लिये अपने गेंदबाजों का भरपूर इस्तेमाल किया मगर शुरूआती ओवरों में असरदार दिख रहे उमरान मलिक ( 66 रन पर दो विकेट) और शार्दुल ठाकुर (63 रन पर एक विकेट) के अलावा अर्शदीप सिंह,यजुवेन्द्र चहल और वशिंगटन सुंदर दोनो बल्लेबाजों के आगे असहाय दिखे। इससे पहले कप्तान शिखर धवन (72) और शुभमन गिल (50) के बीच शतकीय साझेदारी के बाद मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर (80) और संजू सैमसन (36) की जुझारू पारियों की मदद से भारत ने मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ सात विकेट पर 306 रनो का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था।
शिखर और शुभमन की सलामी जोड़ी ने कीवी गेंदबाजी आक्रमण का साहस के साथ सामना किया और पहले विकेट के लिये उपयोगी 124 रन जोड़े जबकि बाद में श्रेयस अय्यर ने नये बल्लेबाज संजू सैमसन के साथ मिल कर 94 रनों की एक महती साझेदारी निभायी जिसकी बदौलत टीम मेजबान को 307 रनो का विजयी लक्ष्य देने में सफल रही। टी-20 विश्वकप में अपनी शानदार गेंदबाजी की छाप छोड़ने वाले अर्शदीप सिंह और तेज गेंदबाज उमरान मलिक को पहली बार भारत की एक दिवसीय टीम में खेलने का मौका मिला है वहीं न्यूजीलैंड ने क्रिस ब्राउन को अंतिम एकादश में पहली बार शामिल किया था। विस्फोटक बल्लेबाजी के लिये विख्यात सूर्य कुमार यादव आज हालांकि नहीं चले और फर्ग्यूसन की गेंद को उड़ाने के प्रयास में विकेट के पीछे लपके गये।
ये भी पढ़ें : FIH Hockey World Cup : भारतीय हॉकी टीम के सामने विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की चुनौती