सीतापुर : असलहे के बल पर बदमाशों ने लूटे ढाई लाख रुपये
दिनदहाड़े लूट की घटना से इलाके में दहशत, टालमटोल करती रही पुलिस
अमृत विचार, लहरपुर/ सीतापुर। हेलमेट पहने असलहाधारी बदमाशों ने बुधवार को दिनदहाड़े सरेराह लूट की घटना को अंजाम दिया। ग्राहक सेवा संचालक से ढाई लाख रूपये की नकदी लूटकर बदमाश फरार हो गये। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस मामले को दबाने में ही लगी रही। मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची।
लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के गनेशपुर गांव निवासी विनय इलाके के ही नंगई मल्लापुर गांव में इंडियन बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है। बुधवार की सुबह करीब 10 बजे ग्राहक सेवा केंद्र जाने के लिए बाइक से घर से निकला। इसी दौरान रास्ते में गांव के पास ही पहले से घात लगाए बैठे बाइकसवार हथियारबंद बदमाशों ने पहले तो रोकने का प्रयास किया।
संचालक के न रुकने पर उसे धक्का देकर गाड़ी से नीचे गिरा दिया और असलहे के बल पर 2.5 लाख से अधिक नकदी भुक्तभोगी का लैपटॉप चार्जर व बैग लूटकर बिसवां रोड को जोड़ने वाले मार्ग की तरफ फरार हो गए। इस दौरान बदमाश पीड़ित की बाइक की चाभी भी निकाल कर ले गए। घटना के बाद किसी तरह कोतवाली पहुंचे पीड़ित विजय कुमार ने पुलिस को तहरीर दी।
काफी देर तो पुलिस घटना को दबाने का प्रयास करती रही। तत्काल कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित को कोतवाली में बैठाए रखा गया। घटना की जानकारी होने पर सीओ बिसवां अभिषेक प्रताप सिंह अजेय व कोतवाली प्रभारी राजू सिंह मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और पीड़ित को मौके पर ले जाकर जांच पड़ताल शुरू की। बदमाषों की तलाश में पुलिस पास के ईंट-भट्ठों के सीसीटीवी खंगाल रही है।
जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगाः एएसपी
लूट की घटना के संबंध में एएसपी उत्तरी डाॅ. राजीव दीक्षित ने बताया कि ग्राहक सेवा संचालक से अज्ञात बदमाशों ने लूट की है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लूटी गई नकदी को बरामद कर लिया जायेगा।