काशीपुर: रामनगर-मुरादाबाद रेलखंड में इंजन ट्रायल रहा सफल

काशीपुर, अमृत विचार। रामनगर-मुरादाबाद रेलखंड में इलेक्ट्रिक ट्रैक का लोकल ट्रायल सफलतापूर्वक हो गया है। इस दौरान इलेक्ट्रिक इंजन 100 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ाया गया।

रामनगर-काशीपुर-कटघर मुरादाबाद तक रेल खंड में इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने के लिए काफी समय से विद्युतीकरण कार्य चल रहा था। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद कंपनी ने लोकल ट्रायल करने का निर्णय लिया था। सोमवार की देर शाम कासगंज से काशीपुर आने वाली ट्रेन में बरेली से इलेक्ट्रिक इंजन जुड़कर काशीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा।

देर रात करीब नौ बजे इलेक्ट्रिक इंजन पहले काशीपुर से रामनगर दौड़ा गया। इसके बाद काशीपुर से कटघर के लिए दौड़ाया गया। इंजन करीब 100 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ाया। लोकल ट्रायल सफल होने से शीघ्र ही रेलवे स्पीड ट्रायल करेगा। इसके बाद ट्रैक पर इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाई जा सकेगी।

स्टेशन अधीक्षक रवि शंकर ने बताया कि काशीपुर-रामनगर-कटघर रेलवे ट्रैक पर इंजन ट्रायल किया गया है। इंजन 100 किमी/घंटा की स्पीड से दौड़ाया गया है। पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि निर्माण कंपनी की ओर से लोकल ट्रायल किया गया है। इंजन ट्रायल सफल रहा है। स्पीड ट्रायल शीघ्र होगा।