नैनीताल: सीवर लाइन ठीक करने के बाद सड़क मार्ग नहीं किया गया ठीक, लोगों को हो रही परेशानी
.jpeg)
नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल के मल्लीताल चार्टन लॉज क्षेत्र में सीवर लाइन की मरम्मत के बाद टूटी हुई आरसीसी की मरम्मत न करने पर क्षेत्रवासियों ने नाराजगी जताई है। कई बार शिकायत के बाद जल संस्थान ने रास्ते से मलबा तो हटा दिया है लेकिन रास्ते की मरम्मत नहीं हो पाई है। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामन करना पड़ रहा है।
बता दें कि बीते कुछ माह पूर्व चार्टन लॉज क्षेत्र में सीवर लाइन में ब्लॉकेज की समस्या हुई थी। जिसके समाधान के लिए जल संस्थान ने नई पाइप लाइन डालकर समस्या का समाधान कर दिया। वहीं लोगों की शिकायत के बाद काम के दौरान एकत्र कूड़ा भी मौके से हटवा दिया। लेकिन कई महिनों के बाद भी टूूटे हुए रास्ते की मरम्मत नहीं हो पाई। जिसके चलते लेगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जल संस्थान द्वारा रास्ते की मरम्मत न करने पर क्षेत्रवासियों ने नाराजगी भी जताई है। क्षेत्रवासियों ने जल्द से जल्द रास्ते की मरम्मत करने की मांग की है। इधर सहायक अधियंता डीएस बिष्ट ने बताया कि जल्द ही रास्ते की मरम्मत करा दी जाएगी।