हल्द्वानी: आखिर क्यों डंपर स्वामियों को गधे के आगे कनस्तर बजाना पड़ा...?

हल्द्वानी: आखिर क्यों डंपर स्वामियों को गधे के आगे कनस्तर बजाना पड़ा...?

हल्द्वानी, अमृत विचार। गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति ने डंपर स्वामियों की मांगों की अनदेखी पर गधे के सामने कनस्तर बजाकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में डंपर स्वामी शनिवार को गौला नदी के शीशमहल उपखनिज निकासी गेट पर इकट्ठा हुए। यहां उन्होंने कहा लंबे समय से गौला से जुड़े डंपर स्वामी एक प्रदेश एक रॉयल्टी, खनन वाहनों में जीपीएस से छूट, ग्रीन टैक्स के नाम पर हो रही वसूली की रोकथाम समेत विभिन्न मांगें कर रहे हैं।

आरोप लगाया कि राज्य सरकार इन समस्याओं का समाधान निकालना तो दूर नए-नए नियम लागू कर डंपर स्वामियों का शोषण करने पर तुली है। अफसरशाही कमीशन के चक्कर में इन नियमों को थोप रही है और इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।

गुस्साए डंपर स्वामियों ने गधे के आगे कनस्तर बजाकर प्रदेश सरकार को जगाने की कोशिश की। इस दौरान रोहित शाह, धर्मेंद्र सिंह मेहरा, योगेंद्र सिंह बिष्ट, हरीश भंडारी, राजेश बिष्ट, संतोष कुमार, रमेश पलडिया,  नरेंद्र बगड़वाल, तारा कोरंगा, पंकज जोशी, कमल साह आदि मौजूद थे।

ताजा समाचार

बदायूं: पुलिस वालों ने पोस्टमार्टम हाउस पर छोड़ा शव ! कुत्तों के नोचने का वीडियो वायरल 
वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुनवाई कल के लिए स्थगित, मुख्य न्यायाधीश खन्ना ने हिंसा पर जताई चिंता 
संभल में बोले रामभद्राचार्य...खोदाई में मंदिर मिलेगा तो हम उसे लेकर रहेंगे 
प्रयागराज: असफल अंतरंग संबंधों के कारण आपराधिक कार्यवाही को आगे बढ़ाने की उभरती प्रवृत्ति पर HC ने जताई चिंता
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने दिया राजस्थान रॉयल्स को 189 रनों का लक्ष्य
लखनऊ के चिकित्सकों को मध्य प्रदेश में मिला सम्मान, डॉ. ब्रजेश त्रिपाठी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित