गौतमबुद्ध नगर: जेवर हवाई अड्डे के दूसरे चरण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
By Jagat Mishra
On
.jpg)
गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के नोएडा में हवाई अड्डे के विस्तार के लिए जेवर क्षेत्र के सात गांवों में 1,365 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि जमीन अधिग्रहण के लिए राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार को भूमि अधिग्रहण अधिनियम की धारा 11 की घोषणा कर दी गई।
उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे के विस्तार के लिए जेवर के सात गांवों में 1,365 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है और इसके लिए गांवों के 4,341 परिवारों को विस्थापित करना होगा।