रोहित शर्मा से छिन सकती है टी20 टीम की कप्तानी, BCCI जल्द लेगी बड़ा फैसला

टीम इंडिया की नई चयनसमिति का सबसे पहला काम अलग फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान बनाने का होगा

रोहित शर्मा से छिन सकती है टी20 टीम की कप्तानी, BCCI जल्द लेगी बड़ा फैसला

टी20 वर्ल्ड कप  में मिली हार के बाद बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वह सेमीफाइनल में हारकर खिताबी रेस से बाहर हो गई थी। टी20 वर्ल्ड कप  में मिली हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार (18 नवंबर) को चेतन शर्मा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है। अब बीसीसीआई और बडे़ फैसले लेने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी खतरा मंडराने लगा है। वहीं चेतन शर्मा को बर्खास्त करने के बाद अब फैंस मांग कर रहे हैं कि रोहित शर्मा को भी कप्तानी से हटा दिया जाए और उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाए।

तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान!
रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया की नई चयनसमिति का सबसे पहला काम अलग फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान बनाने का होगा। नई चयन समिति जब भी यह कार्यभार संभालेगी तो उसे तीन प्रारूपों में कप्तानों को चुनने के लिए अनिवार्य किया जाएगा। इसका प्रभावी रूप से मतलब है कि बीसीसीआई अब अलग-अलग कप्तानों के पैटर्न पर चलेगी। यह भी हो सकता है कि वनडे और टेस्ट की कप्तानी रोहित संभालते रहें, जबकि टी20 की कप्तानी किसी और को दे दी जाए। हार्दिक पांड्या को इसके लिए तैयार किया जा सकता है। वह फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर हैं, जहां टीम इंडिया को सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। हार्दिक इस दौरे पर टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे हैं। जबकि वनडे में यह जिम्मेदारी शिखर धवन संभालेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा रहा प्रदर्शन

हार्दिक ने कप्तानी में किया है प्रभावित 
हार्दिक पांड्या ने इस साल बैट और बॉल के साथ लगातार शानदार खेल दिखा रहे हैं। उदाहरण के लिए आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले शायद ही किसी क्रिकेट विशेषज्ञ ने गुजरात टाइटन्स को जीत का दावेदार बताया था। लेकिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी के बलबूते यह नई नवेली टीम आईपीएल चैम्पियन बन गई थी। हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2022 में 15 मैचों में 44.27 की औसत से 487 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे। साथ ही गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल करते हुए कुल आठ विकेट अपने नाम किए थे।

ये भी पढ़ें :  BCCI ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को किया बर्खास्त

 

ताजा समाचार