देह व्यापार : वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस, 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज
चार दिन पहले जिले के एक गांव का देह व्यापार का वीडियो हुआ था वायरल

अमृत विचार, हरदोई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को अतरौली पुलिस ने एक चर्चित गांव में छापेमारी करते हुए वैश्यावृत्ति के दलदल से एक लड़की को रिहा कराया। इसके बाद वैश्यावृत्ति कराने के आरोप में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जबकि सात आरोपी पकड़ने जाने के भय से गांव से भाग निकले। सूत्रों की मानें तो चार आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।
।बता दें कि रविवार को सोशल मीडिया पर एक महिला ने चर्चित गांव में किये जा रहे वैश्यावृत्ति से एक लड़की को बचाने और वहां से निकालने की गुहार लगायी थी। जब यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंड होने लगा तब पुलिस हरकत में आयी।
रविवार को सीओ हरियांवा शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर दीपक शुक्ला , इंस्पेक्टर वहीद अहमद कांस्टेबल सोनू शर्मा , उज्जवल चौधरी , महिला कांस्टेबल दीपाली और आरती ठाकुर ने छापा मार कर चंगुल में फंसी लड़की शोभा को बरामद किया है।वैश्यावृत्ति में लिप्त नटपुरवा निवासी महिला सोम और सीटू, प्रदीप, लोहा उर्फ शिवपाल, मिन्टू, ओके, राजन, गब्बू, पिंकू, नीरू के विरुद्ध वैश्यावृत्ति का ब्यापार चलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
घटना स्थल से सोम, सीटू और प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है। हरियावां सीओ शिल्पा कुमारी ने बताया कि पुलिस ने वैश्यावृत्ति के दलदल से एक लड़की को रिहा कराया है। आरोपी लड़की से जबरन वैश्यावृत्ति कराते थे और आपस में रुपये भी बांट लेते थे। लड़की के विरोध करने पर अरोपी जान से मारने की धमकी देते थे।