विशाखापत्तनम को PM मोदी की सौगात, 15,233 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की रखी अधारशिला

विशाखापत्तनम को PM  मोदी की सौगात, 15,233 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की रखी अधारशिला

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार विशाखापत्तनम को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने विशाखापत्तनम में 15,233 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

विशाखापत्तनम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापत्तनम में दो दिवसीय दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने शनिवार विशाखापत्तनम को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने विशाखापत्तनम में 15,233 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की शुरूआत की। 

ये भी पढ़ें:-PM मोदी ने हिमाचल प्रदेश के वोटर्स से कहा- बनाएं मतदान का नया रिकॉर्ड

 पीएम मोदी  ने छह लेन के ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम आर्थिक गलियारे के आंध्रप्रदेश खंड की आधारशिला रखी। इसे 3750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री विशाखापत्तनम में कॉन्वेंट जंक्शन से शीला नगर जंक्शन तक एक समर्पित पोर्ट रोड की आधारशिला भी रखेंगे। इससे शहर में यातायात जाम से राहत मिलेग

विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन की महत्वाकांक्षी पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला शनिवार को रखी। ‘रेल भूमि विकास प्राधिकरण’ की 446 करोड़ रुपये की लागत वाली यह परियोजना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि विशाखापत्तनम जल्द ही नए दक्षिण तटीय रेलवे जोन का मुख्यालय बनने वाला है। केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी इस अवसर पर मौजूद थे। ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन .. यानि अभियांत्रिकी, खरीद और निर्माण) पर आधारित इस परियोजना का लक्ष्य यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा मुहैया कराना है।

पुनर्विकास के बाद स्टेशन पर अत्याधुनिक स्काई-वॉक होगा जिससे यात्रियों को प्लेटफॉर्म आदि पर पहुंचने में बहुत आसानी होगी। प्लेटफॉर्म के ऊपर एक ‘रूफ प्लाजा’ बनाया जाएगा जो प्रस्थान हॉल को साझा प्रतीक्षा कक्ष से जोड़ेगा, इससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी। इस पुनर्विकास योजना के तहत मल्टी लेवल कार पार्किंग के ऊपर एक व्यावसायिक क्षेत्र, इंटरनेट आधारित स्मार्ट पार्किंग प्रबंधन प्रणाली, खुदरा (दुकान) और दफ्तरों के लिए जगह, प्रतीक्षा कक्ष, चिकित्सकीय आपातस्थिति कक्ष बनाए जाएंगे। सरकारी अधिकारियों ने बताया कि विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का स्थानीय अर्थव्यवस्था पर बहुस्तरीय प्रभाव होगा और इससे विकास को गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि विशाखापत्तनम देश के सबसे तेजी से बढ़ते शहरों में से एक है। हाल के समय में आईटी सेक्टर में हुए विकास से शहर में आर्थिक गतिविधियों को काफी लाभ हुआ है।

ये भी पढ़ें:-राहुल गांधी और प्रियंका ने हिमाचल के लोगों से राज्य के भविष्य के लिए मतदान की अपील की

 

 

 

ताजा समाचार

भारत में विकसित होगा स्वदेशी AI मॉड्यूल कृत्रिम मेधा मंच, आईटी मंत्री ने की सर्वम AIके चयन घोषणा 
Kailash Manasarovar Yatra: जून से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, सरकार ने किया एलान, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
Chitrakoot; उत्तर पुस्तिकाओं में नोट ढूंढ़ने के मामले में चार परीक्षक निलंबित; दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी हुए सस्पेंड
कहीं लाइट दिनभर जल रही तों कहीं ठीक नहीं हो रही: कानपुर में महापौर, नगर आयुक्त ने बैठक कर दिये ये निर्देश...
लखीमपुर खीरी: दो गांवों में चोरों ने फैलाई दहशत...नकदी और लाखों के जेवर लेकर चंपत
कारोबार: इंडिया सीमेंट्स का मुनाफा मार्च तिमाही में 14.68 करोड़ रुपये, आमदनी घटी