अयोध्या: किताबें बीआरसी में डंप, अंधकार में बच्चों का भविष्य

अयोध्या: किताबें बीआरसी में डंप, अंधकार में बच्चों का भविष्य

अमृत विचार, मिल्कीपुर, अयोध्या। बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय स्कूलों में पढ़ने बच्चों को भले ही किताब उपलब्ध कराने का दावा कर रहा हो, लेकिन ब्लॉक रिसोर्स सेंटर (बीआरसी)  पर डंप पड़ी किताबें कुछ और ही हकीकत बयां कर रही हैं। आलम यह है कि अफसरों की लापरवाही से किताबें बच्चों तक नहीं पहुंच रही है। 

मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र में 145 परिषदीय स्कूल व 1 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हैं। सत्र के शुरुआत में ही इन बच्चों को किताब उपलब्ध कराने का नियम है, लेकिन किताबों के टेंडर प्रक्रिया और फिर छपाई में हुई देरी के चलते 4 महीने तक बच्चों को किताबें नहीं मिल पाई। 

सितंबर के शुरुआत में आपूर्ति शुरू हुई तो यह उम्मीद जगी थी की आधे सत्र के पहले बच्चों को किताबें मुहैया करा दी जाएगी। शासन स्तर से किताब आवंटित होने के बाद जिला मुख्यालय भेजी गई वहां से ब्लॉक बीआरसी कार्यालय भेजी गई स्कूलों तक किताब पहुंचाने की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंपी गई थी। 

लेकिन अफसरों की लापरवाही के चलते यह किताबें बीआरसी कार्यालय पहुंचकर डंप हो गई है। अध्यापकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अभी सभी किताबें विद्यालयों में उपलब्ध नहीं हैं, किताबें आ-जा रही हैं। वहीं जब खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर इंदिरा देवी को फोन किया गया तो उन्होंने फोन उठाया और जैसे ही किताबों के संबंध में जानकारी चाही गई उन्होंने तुरंत फोन काट दिया।