लखनऊ : आयुष काउंसिलिंग में हुई गड़बड़ी में बेनकाब होंगे कई सफेद पोश

लखनऊ : आयुष काउंसिलिंग में हुई गड़बड़ी में बेनकाब होंगे कई सफेद पोश

अमृत विचार, लखनऊ। आयुष काउंसिलिंग में हुई गड़बड़ी को लेकर जल्द ही सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (सीबीआई) अपनी जांच शुरू करेगी। सीबीआई इस गड़बड़ी में हुए शूत्रधार से लेकर नौकरशाहों के जड़ तक जाएगी। जिससे इस पूरे भूमिका में शामिल कई सफेद पोश समेत कई अधिकारी भी जांच की जद में आएंगे। सैकड़ों छात्रों को …

अमृत विचार, लखनऊ। आयुष काउंसिलिंग में हुई गड़बड़ी को लेकर जल्द ही सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (सीबीआई) अपनी जांच शुरू करेगी। सीबीआई इस गड़बड़ी में हुए शूत्रधार से लेकर नौकरशाहों के जड़ तक जाएगी। जिससे इस पूरे भूमिका में शामिल कई सफेद पोश समेत कई अधिकारी भी जांच की जद में आएंगे।

सैकड़ों छात्रों को दिए गए फर्जी दाखिले में आरोपी इतने शातिर हैं कि एक तरफ से गड़बड़ी करते गए तो दूसरी तरफ सभी साक्ष्यों को मिटाते गए। उधर, पूरे प्रकरण को लेकर जांच कर रही एसटीएफ जब्त किए गए कागजात को आधार बनाकर शामिल लोगों की सूची तैयार कर रही है।

जिसके बाद सूची में शामिल लोगों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। बताया जा रहा है कि आयुष के तीनों निदेशालय और काउंसिलिंग कराने वाली कंपनियों के मिलीभगत से ही 891 छात्रों का फर्जी दाखिला दिया गया।

इस पूरे खेल में पूर्व मंत्री से लेकर कई अधिकारी भी शामिल हैं। जिन्होने इस पूरे खेल को सिरे चढ़ाने का काम किया है। बता दें कि आयुष कॉलेजों में दाखिले में हुई गड़बड़ी पहली बार नहीं हुई है इससे पहले भी नियमों के खिलाफ दाखिले किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : लापता तीन नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद