बरेली: हजारों सांप पकड़े, जिंदगियां बचाईं, मगर खुद न बच पाए

बरेली, अमृत विचार। मीरगंज क्षेत्र में मोतीराम स्नैकमैन के नाम से मशहूर थे, उन्होंने हजारों जहरीले सांप पकड़े और लोगों की जिंदगियां बचाईं, मगर जब मौत आई तो वह खुद को बचा नहीं पाए। सर्पदंश से उनकी मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई, जब वह एक घर में सांप पकड़ रहे थे। यह …
बरेली, अमृत विचार। मीरगंज क्षेत्र में मोतीराम स्नैकमैन के नाम से मशहूर थे, उन्होंने हजारों जहरीले सांप पकड़े और लोगों की जिंदगियां बचाईं, मगर जब मौत आई तो वह खुद को बचा नहीं पाए। सर्पदंश से उनकी मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई, जब वह एक घर में सांप पकड़ रहे थे।
यह भी पढ़ें- बरेली: चावल मंडी में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
मंगलवार को मीरगंज के मोहल्ला टीचर कॉलोनी में एक घर में मोतीराम सांप पकड़ने गए। इस दौरान उन्होंने जहरीले सांप को पकड़ लिया। जैसे ही वह उसे बैग में डालने लगे तो उसने उनकी अंगुली में काट लिया। कुछ ही देर में उनकी हालत खराब होने लगी। स्थानीय लोग उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में उनकी सांसें थम गईं।
कई वर्षों से मढ़ी पर रह रहे थे
कई वर्षों से मोतीराम मीरगंज के मोहल्ला राजेंद्र नगर स्थित एक मढ़ी पर रह रहे थे। वह करीब 20 वर्षों से सांपों को पकड़ने का काम कर रहे थे। उनकी उम्र करीब 60 वर्ष थी। वह अविवाहित थे। सभी उन्हें स्नैकमैन के नाम से बुलाते थे। स्थानीय लोगों के अनुसार मोतीराम सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ देते थे। किसी के घर में सांप पहुंच जाता था तो उसे पकड़ने के लिए उन्हें बुलाया जाता था।
यह भी पढ़ें- बरेली: अब परिषदीय स्कूलों में टर्म और अर्द्धवार्षिक नहीं, सीधे वार्षिक होगी परीक्षा