बरेली: छात्रों के लिए खुशखबरी, दीक्षांत समारोह से पहले परिणाम जारी करने की तैयारी

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 29 नवंबर को होगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। दीक्षांत समारोह में टॉपर्स को पदक दिए जाएंगे लेकिन अभी बीएड, बीपीएड समेत कई पाठ्यक्रम हैं, जिनके परिणाम जारी नहीं हुए हैं। यह भी पढ़ें- बरेली: HIV ग्रसित मरीज का सिजेरियन न करने की …
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 29 नवंबर को होगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। दीक्षांत समारोह में टॉपर्स को पदक दिए जाएंगे लेकिन अभी बीएड, बीपीएड समेत कई पाठ्यक्रम हैं, जिनके परिणाम जारी नहीं हुए हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: HIV ग्रसित मरीज का सिजेरियन न करने की शिकायत, जांच को पहुंची टीम
यही वजह है कि विश्वविद्यालय जल्द से जल्द बचे हुए परिणाम जारी करने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही सभी पाठ्यक्रमों के टॉपर्स की सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद छात्र-छात्राओं से आपत्तियां मांगी जाएंगी। दीक्षांत समारोह में 90 के करीब छात्रों को पदक दिए जाते हैं।
दीक्षांत समारोह में अन्य कौन अतिथि शामिल होंगे, जल्द ही इनके नाम भी फाइनल हो जाएंगे। विश्वविद्यालय ने मंगलवार को बीएससी ऑनर्स प्रथम वर्ष और सोमवार को बीसीए प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर के परिणाम जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: नकली बीजों के खिलाफ कृषि विभाग की छापेमारी, चार विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित