शर्मनाक : झाड़ फूंक के नाम पर युवती से दुष्कर्म

अमृत विचार, बहराइच। कोतवाली देहात के एक गांव में युवती अपने माता पिता के साथ किराए के मकान में रहती थी। सोमवार को बाजार निवासी एक तांत्रिक ने अन्य के साथ झाड़ फूंक के नाम पर युवती के साथ दरिंदगी की। युवती की हालत गंभीर हो गई। पुलिस ने उसे लखनऊ रेफर करवा दिया। देहात कोतवाल …
अमृत विचार, बहराइच। कोतवाली देहात के एक गांव में युवती अपने माता पिता के साथ किराए के मकान में रहती थी। सोमवार को बाजार निवासी एक तांत्रिक ने अन्य के साथ झाड़ फूंक के नाम पर युवती के साथ दरिंदगी की। युवती की हालत गंभीर हो गई। पुलिस ने उसे लखनऊ रेफर करवा दिया। देहात कोतवाल मामले को पूरी तरह दबाने में लग गए। लेकिन पुलिस ने जब लखनऊ से ट्वीट किया गया। तब पुलिस ने सिर्फ तांत्रिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। तांत्रिक को पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली देहात के चिलवरिया में स्थित चिनीमिल में एक व्यक्ति फोर मैन के पद पर तैनात था। वह एक वर्ष पूर्व सेवानिवृत हो चुका है। ऐसे में सिद्धार्थ सिंह के मकान में परिवार समेत रहता है। बाजार में लाल महाराज उर्फ राम प्रकाश पाठक पुत्र मंगल तांत्रिक है। वह झाड़ फूंक का भी काम करता है। ग्रामीण की 26 वर्षीय बेटी बीमार रहती है। जिससे तांत्रिक उसे ठीक करने के लिए झंडफूंक करता था।
सोमवार को भी तांत्रिक ने बुलाया। इसके बाद युवती के साथ दरिंदगी की। इससे किशोरी की हालत गंभीर हो गई। आंतरिक हिस्सों को चोट पहुंचाया गया। युवती की खोजबीन करते हुए परिवार के लोग पहुंचे। उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। कोतवाल देहात अपनी कुर्सी बचाने के लिए मामले को दबाते दिखे, लेकिन मंगलवार सुबह लखनऊ से फोन आते ही तांत्रिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ। आरोपी तांत्रिक मौके से फरार हो गया।
फिलहाल युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। साथ ही उसके अंदरूनी हिस्से में चोट आने और बच्चेदानी के बाहर आने की बात परिवार के लोग बता रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानांजय सिंह ने बताया कि युवती के मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। तांत्रिक को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।
ट्वीट के बाद दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस स्वच्छ छवि दिखाने के चक्कर में मुकदमा नहीं दर्ज कर रही थी। किशोरी को जब लखनऊ में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। तब वहां के एक व्यक्ति द्वारा बहराइच पुलिस की शिथिलता का ट्वीट किया। इस पर कोतवाल ने तांत्रिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। जबकि परिवार के लोग घटना में तीन से चार लोगों के शामिल होने की बात कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-हमीरपुर: भैंस ढूंढने गई किशोरी से दुष्कर्म, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार