अयोध्या: छात्रसंघ चुनाव कराने को लामबंद हुए छात्र नेता, मांग को लेकर सौपेंगे ज्ञापन

अयोध्या: छात्रसंघ चुनाव कराने को लामबंद हुए छात्र नेता, मांग को लेकर सौपेंगे ज्ञापन

अयोध्या। साकेत महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों ने बैठककर छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर कालेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपने निर्णय लिया है। ज्ञापन कार्तिक मेला अवकाश के बाद बुधवार को कालेज खुलने पर दिया जायेगा। बैठक में पूर्व छात्र संघ पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि कालेज में चुनाव नहीं कराया गया, जिसके …

अयोध्या। साकेत महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों ने बैठककर छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर कालेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपने निर्णय लिया है। ज्ञापन कार्तिक मेला अवकाश के बाद बुधवार को कालेज खुलने पर दिया जायेगा। बैठक में पूर्व छात्र संघ पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि कालेज में चुनाव नहीं कराया गया, जिसके चलते 3 वर्षों से महाविद्यालय में पठन-पाठन ठप हो गया है।

छात्र एवं छात्राओं की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए छात्रसंघ का चुनाव आवश्यक है। पूर्व अध्यक्ष आभास कृष्ण यादव ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष गौरव सागर, शाहनवाज खान बाबा, आलोक सिंह व महामंत्री शशांक पांडे नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल प्राचार्य को ज्ञापन सौंपेगा।

उन्होंने बताया कि बैठक में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल सिंह राना, जटाशंकर सिंह, राजमणि सिंह, अमर बहादुर यादव, बंसीलाल यादव, पूर्व महामंत्री आद्याशंकर सिंह, पूर्व उपमंत्री नागेश प्रताप सिंह,पूर्व मंत्री विनय प्रकाश सिंह, शैलेंद्र सिंह पप्पू , अजय कुमार आजाद, छात्र नेता आकाश यादव, शिवांशु तिवारी, अजय मिश्रा, इमरान हाशमी आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: सभा में पावर कारपोरेशन प्रबंधन पर बरसे कर्मचारी